
शिक्षक दंपती ने की साढ़े 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी: पैसे डबल करने 70 लोगों से खिलवाई बीसी, अब व्यापारी, सरकारी कर्मियों के डकार गए पैसे..
जगदलपुर// छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शिक्षक दंपती ने बीसी खेलाने के नाम पर 70 लोगों से 3 करोड़ 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पिछले 5 सालों से पैसा डबल करने का खेल चल रहा था। शहर के व्यापारियों से लेकर सरकारी कर्मचारियों से प्रतिदिन और मासिक रूप में पैसे ले रहे थे। अब…