अपनी प्रेमिका की याद में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, होली की रात भांग के नशे में ढाई घंटे तक हंगामा…

Last Updated on 6 hours by City Hot News | Published: March 15, 2025

गरियाबंद // गरियाबंद जिले के मैनपुर में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की याद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। होली की रात भांग के नशे में रोहन (21) अपने पुराने प्यार की याद में सुबह से मोबाइल टावर में चढ़कर बैठा रहा जिसे 2 घंटे बाद स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारा गया।

मैनपुर एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, रोहन मैनपुर के ठाकुर दिया पारा में एक मजदूर परिवार से है। उसे 9 साल पहले एक लड़की से एकतरफा प्यार हो गया था।

लड़की और उसका परिवार एकतरफा प्यार से परेशान होकर 6 महीने पहले ही मैनपुर से कहीं और चले गए थे। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की जिद कर रहा था।

युवक का हंगामा देखने गांव वाले पहुंचे

युवक का हंगामा देखने गांव वाले पहुंचे

युवक का हंगामा देखने पहुंची भीड़

स्थानीय लोगों के बताया कि होली की रात 8 बजे मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने खूब हंगामा किया। जिसे रात साढ़े 10 बजे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नीचे उतारा गया। इस दौरान उसे देखने गांव वालों की भीड़ भी पहुंच गई थी।

सभी ने मिलकर युवक को समझाया

सभी ने मिलकर युवक को समझाया

युवक को समझा कर पुलिस ने छोड़ दिया

मैनपुर के एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक को समझाइश दी और छोड़ दिया। एसडीओपी ने कहा कि यह एकतरफा प्रेम का मामला है।