कुल्हाड़ी से गला काटकर महिला की हत्या:बलरामपुर में घर में घुसे बदमाश, फिर बाहर से ताला लगाकर भागे; 2 दिन बाद मिली लाश

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 4, 2024

बलरामपुर-रामानुजगंज// छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक महिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला का शव गुरुवार सुबह उसके ही घर में बिस्तर पर पड़ा मिला है। वहीं पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सेवारी के बसियाटोंगरी निवासी अनीता केरकेट्टा (55) मितानिन (आशा कार्यकर्ता) का काम करती थी। पति विलियम राज मिस्त्री है। उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी गांव में ही हुई है। विलियम 2 जनवरी को काम के सिलसिले में गांव से बाहर गया था।

पति विलियम से वारदात को लेकर पुलिस ने पूछताछ की है।

पति विलियम से वारदात को लेकर पुलिस ने पूछताछ की है।

पति ने दरवाजे पर धक्का मारा तो मिली लाश

विलियम ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात घर लौटा तो देखा कि बाहर कुंडी में ताला लगा है। उसे लगा कि अनीता काम के चलते घर नहीं लौटी है। इस पर विलियम गांव में ही रहने वाली अपनी बेटी के घर चला गया। अगले दिन सुबह वहीं से अपने काम पर निकल गया।

फिर रात को लौटा तो देखा कि दरवाजा पहले की ही तरह बंद है। इसके बाद वह फिर अपनी बेटी के घर चला गया, लेकिन गुरुवार सुबह जब उसने दरवाजे पर ताला देखा तो उसे शक हुआ। उसने दरवाजा खटखटाने का प्रयास किया तो खुल गया। अंदर देखा तो पत्नी का शव पड़ा हुआ था।

दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसे बदमाश

इसके बाद विलियम ने आसपास के लोगों, दामाद और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मौके पर पुलिस जांच कर रही है। अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम पहुंची है और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे थे।

मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

दो दिन पुराना है शव
प्रारंभिक जांच में यह भी बात सामने आई है कि वारदात 2 जनवरी की दोपहर या शाम की हो सकती है। घर के पीछे परछी पर पैरों के निशान मिले हैं। इससे यह भी आशंका है कि हत्यारा पीछे के रास्ते घर में घुसा होगा। वारदात के दौरान महिला अकेली थी।

न चोरी हुई, न किसी से दुश्मनी

थाना प्रभारी रमाकांत साहू का कहना है कि अभी तक किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है। घर से कोई सामान चोरी हुआ हो, ऐसा भी नहीं लगता है। संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि सोते हुए ही महिला को मार दिया गया। फिलहाल आसपास पूछताछ कर रहे हैं।