युवती से शादी और SECL में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने 5.38 लाख रुपए ठगे…

रायपुर// रायपुर में एक युवती से शादी और नौकरी का झांसा देकर जालसाज ने 5.38 लाख रुपए ठग लिए। उसने कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर है, उसकी भी नौकरी लगवा देगा। फिर उसने युवती से करीब साढ़े 5 लाख रुपए वसूल कर लिए। फिर फोन बंद करके फरार हो गया। इस मामले में युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। FIR से मिली जानकारी के मुताबिक, हेमलता साहू ने पुलिस को बताया कि वह रामकुंड में रहती है। सितंबर 2024 में ऑनलाइन माध्यम से उसके पास शादी का प्रस्ताव आया। सामने वाले ने खुद को मुकेश कुमार साहू बताया। फिर कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर काम करता है। वह उसकी भी नौकरी लगवा देगा।
फर्जी चेक का फोटो खींचकर भेजा
इसके बाद आरोपी मुकेश ने हेमलता से 5 लाख 38 हजार रुपए वसूल कर लिए। लंबे समय तक जब हेमलता की नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे वापस मांगे। तो आरोपी ने 27 जनवरी को एक फर्जी चेक की फोटो भेज कर पैसे वापस करने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं आया। इसके साथ ही आरोपी का फोन बंद हो गया और वह फरार हो गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिलने के बाद आगे की जांच जारी है।