
अब एक ट्रैक पर चल सकेंगी एक से ज्यादा ट्रेनें: SECR का 460KM सेक्शन ऑटो सिग्नल सिस्टम से लैस; हादसे का डर नहीं..
बिलासपुर// दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की बिलासपुर, रायपुर और नागपुर सेक्शन की 460 किलोमीटर रेलवे लाइन ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम से लैस हो चुकी है। यह बड़ी उपलब्धि है। 136 किलोमीटर के सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमिशन के साथ ही बिलासपुर जोन देश में पहले स्थान पर है। इससे ट्रेनों को समय पर चलाने…