Crew Box Office Collection Day 7: ‘क्रू’ एक सप्ताह से मचा रही भौकाल, 50 करोड़ी होने से एक कदम दूर है फिल्म…

Crew Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनॉन स्टारर ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह पूरा कर लिया है। ये फिल्म 50 करोड़ी होने से बस एक कदम दूर है।

Crew Box Office Collection Day 7: 'क्रू' एक सप्ताह से मचा रही भौकाल, 50 करोड़ी होने से एक कदम दूर है फिल्म

Crew Box Office Collection: फिल्म ‘क्रू’ को सिनेमाघोरों में लगे हुए एक सप्ताह हो चुका है और ये लोगों को जमकर एंटरटेन कर रही है। फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनॉन की जबरदस्त एक्टिंग लोगों का ध्यान खींच रही है। फिल्म ‘क्रू’ बीते एक सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म का कलेक्शन इस बात की तरफ इशारा कर रहा है। फिल्म ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह पूरा कर लिया है और 50 करोड़ी होने से बस एक कदम दूर है। आइए जानते हैं कि करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनॉन की फिल्म ‘क्रू’ ने पहले सप्ताह में कितना कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म ‘क्रू’ कर रही जबरदस्त कमाई

एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाली हसीनाएं करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनॉन की फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च से सिनेमाघरों में भौकाल मच रही है। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और जिसका नतीजा है ये फिल्म 50 करोड़ होने से बस एक कदम दूर है। फिल्म ने बीते गुरुवार को 3.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म ‘क्रू’ ने अब तक 47.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनॉन की फिल्म ‘क्रू’ 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर है।