ड्यूटी से नदारद 4 लोगों को शोकॉज नोटिस: दायित्वों को निभाने में लापरवाही, जवाब नहीं देने पर होगी एकपक्षीय कार्रवाई…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 5, 2024

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के संयुक्त कलेक्टर और नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपने ड्यूटी स्थल से गायब रहने पर शुक्रवार को 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं तीन दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

इनमें सब इंजीनियर RES जनपद पंचायत मरवाही अंकित जैन, वन रक्षक ओमचंद मसराम, शिक्षक प्राथमिक शाला ठाढ़पथरा शिवपाल सिंह बैगा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वन परिक्षेत्र गौरेला काशी प्रसाद चौधरी शामिल हैं।

MCB जिले में था सब इंजीनियर अंकित जैन

सब इंजीनियर अंकित जैन को जारी नोटिस में कहा गया है कि इनकी ड्यूटी उड़नदस्ता दल (FST-2) में 24 मरवाही उप तहसील निमधा के सरल क्र. 01 पर लगाई गई है। लेकिन 5 अप्रैल को फोन से हुई चर्चा के मुताबिक ये अपने ड्यूटी स्थल पर अपने ड्यूटी में उपस्थित न रहकर अन्य जिला (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) में होना बताया गया।

वन रक्षक ओमचंद मसराम को जारी नोटिस में कहा गया है कि इनकी ड्यूटी धरमपानी संयुक्त नाका छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 7 बजे के बीच लगाई गई है। लेकिन 3 अप्रैल को अपने ड्यूटी में अनुपस्थित पाए गए।

ड्यूटी समय में नदारद मिले कर्मचारी

इसके अलावा शिवपाल बैगा और काशी प्रसाद चौधरी को जारी नोटिस में कहा गया है कि इनकी ड्यूटी संयुक्त नाका धरमपानी में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच लगाई गई है। लेकिन निरीक्षण के दौरान 29 मार्च को शाम 6 बजे और 2 अप्रैल को शाम 5.30 बजे के दरम्यान ड्यूटी से नदारद पाए गए।

दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही

नोटिस में बताया गया है कि इन सभी कर्मचारियों के ड्यूटी में अनुपस्थित रहना दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही को प्रदर्शित करता है। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।

ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित रहने के संबंध में 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण पेश करें। समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त विभाग को एकपक्षीय कार्रवाई के लिए प्रस्तावित की जाएगी। साथ ही लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।