![बेरोजगारों ने मांगी नौकरी….पुलिस ने कपड़े उतरवाए: बूढ़ातालाब में 1 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी जुटे, इसलिए दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से भी पीटा; 10 गिरफ्तार…](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/04/Unemploy-780x470-1-600x400.jpg)
बेरोजगारों ने मांगी नौकरी….पुलिस ने कपड़े उतरवाए: बूढ़ातालाब में 1 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी जुटे, इसलिए दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से भी पीटा; 10 गिरफ्तार…
रायपुर// रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर नौकरी की मांग को लेकर रविवार को बेरोजगारों ने बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से भी इनकी झूमझटकी हो गई। फिर विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस ने इन युवाओं पर लाठियां बरसाई हैं। दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें पीटा गया है। वहीं एक युवक के कपड़े भी उतरवा दिए। बताया…