Chhattisgarh Corona Virus: तेजी से बढ़ रहे केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 466, जानिए आज कितने मिले पॉजिटिव ?

Chhattisgarh Corona Virus Latest News: छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 979 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 52 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.31 प्रतिशत है.

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश में 11 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 07 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं.

छत्तीसगढ़ में आज 09 अप्रैल को 11 जिला सरगुजा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, महासमुंद, सत्यमव जयत धमतरी से 01-01, बलरामपुर एवं सूरजपुर से 02-02, कोरबा से 03, दंतेवाड़ा से 04, राजनांदगांव से 10, बिलासपुर से 12, रायपुर से 15 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.

प्रदेश में आज 07 जिलों गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-