प्यार का इजहार कर युवती से दुष्कर्म: शादी का वादा कर 8 महीनों तक किया युवती का शारीरिक शोषण…आरोपी गिरफ्तार.
कोंडागांव// कोंडागांव में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अलीबेड़ा सिरपुर फरसगांव निवासी कृष्णा नेताम (27) के रूप में हुई है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले 8 महीनों से आरोपी उससे शादी का वादा करते हुए उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी ने पीड़िता को प्यार का इजहार करते हुए शादी का झांसा दिया और उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए।
लोकेशन बदल रहा था आरोपी
पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना कोंडागांव में धारा 376, 376(2)(ढ) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी लगातार अपना स्थान बदल रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने उसका पीछा किया।
घेराबंदी कर पकड़ा गया
जब सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है, तब पुलिस ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक नवल कोड़ोपी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र देहारी और थाना कोंडागांव पुलिस तथा साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।