मैडम से बिछड़ने का दर्द…खूब रोईं छात्राएं:जमुई में 8वीं के बच्चों का हुआ विदाई समारोह; शिक्षिका के गले से लिपटकर रोने लगे बच्चे

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 9, 2023

जमुई// जमुई में आठवीं क्लास के बच्चों का विदाई समारोह था। बच्चे अब पास हो गए हैं और आगे की पढ़ाई के लिए हाई स्कूल में जाएंगे। लेकिन पुराने स्कूल और वहां के टीचर्स से बिछड़ने पर छात्राएं काफी इमोशनल हो गईं। फूट-फूट कर रोने लगीं।

मामला चकाई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्राएं टीचर के गले से लिपटकर रो रहीं हैं। मैडम भी अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रहीं और बच्चों के साथ रो रहीं हैं। समारोह शनिवार को हुआ था।

टीचर से बिछड़ने का दर्द

विद्यालय और शिक्षिका से बिछड़ने का दर्द छात्रों की आंखों में दिखा। बच्चे अपने स्कूल और मैडम से बिछड़ने के कारण रो रहे। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। इसमें स्कूल के शिक्षिका बच्चों को समझाकर शांत भी करा रहे हैं। बच्चे जिनसे लिपट कर रो रहे वो स्कूल की शिक्षिका स्वाति कुमारी हैं। छात्र उनसे काफी लगाव रखते हैं और उनसे बिछड़ने के गम में छात्राएं क्लास रूम में ही रोने लगीं। स्वाति कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास चकाई में प्रभारी प्रधानाध्यापक भी है।

शिक्षिका ने दिया बच्चों के लिए भावुक संदेश

शिक्षिका स्वाति कुमारी छात्राओं को समझाते हुए कहती हैं कि मैं ईश्वर से यही कामना करती हूं कि आप सभी का भविष्य उज्जवल हो। सभी अच्छे नागरिक बन कर मेहनत करते हुए अपने सपनों को साकार करें। इस दौरान शिक्षिका स्वाति कुमारी द्वारा एक गीत के माध्यम से सभी छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को संबोधित करने के दौरान शिक्षिका की आंखें भी भर आई। स्वाति कुमारी ने कहा कि बच्चे बीते आठ सालों से हमारे साथ जुड़े थे। मैंने इन्हें बाल्यावस्था से किशोरावस्था में जाते देखा है। एक साथ मध्यान भोजन भी करते थे। इस दौरान विद्यालय के द्वारा सभी छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र देकर विदाई की गई।