
नौकरानी समेत 3 लड़कियों ने घर में की लूटपाट:रायगढ़ में मालकिन का अश्लील VIDEO बनाकर की वारदात; तीनों गिरफ्तार..
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह घर की नौकरानी ने अपनी दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों लड़कियों ने अपनी ही मालकिन को रस्सी से बंधक बनाया। इसके बाद महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। रायगढ़…