लव ट्रायंगल-जमीन विवाद में चचेरे भाई को काट डाला:गरियाबंद में नाबालिग ने दोस्त संग मिलकर किए 20 से ज्यादा वार; दोनों गिरफ्तार..

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 10, 2024

गरियाबंद// छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मंगलवार रात 16 साल के लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चचेरे भाई की हत्या कर दी। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से युवक के चेहरे पर 20 से अधिक वार किए। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद और लव ट्रायंगल के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।

गरियाबंद जिले में जमीन विवाद और प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई और दोस्त ने की युवक की हत्या। - Dainik Bhaskar

गरियाबंद जिले में जमीन विवाद और प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई और दोस्त ने की युवक की हत्या।

देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि पोड़ागुड़ा ग्राम निवासी कैलाश यादव (20) और एक नाबालिग आरोपी (16) आपस में चचेरे भाई हैं। कैलाश के पिता जुगेश्वर यादव और नाबालिग आरोपी के पिता पुनीत राम के बीच 15 साल से जमीन विवाद चल रहा है।

दूसरा आरोपी की प्रेम प्रसंग के चलते रंजिश

पुलिस ने बताया कि 3 दिन पहले भी सीमांकन को लेकर दोनों परिवारों के बीच बहुत झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़ा गया दूसरा नाबालिग आरोपी एक लड़की को पसंद करता था। कैलाश का भी उसी से अफेयर शुरू हो गया।

तीनों अच्छे दोस्त, पर जमीन और लड़की ने बनाया दुश्मन

कैलाश और दोनों नाबालिग के बीच अच्छी दोस्ती थी। फिर भी जमीन विवाद और प्रेम प्रसंग के चलते दोनों कैलाश के दुश्मन बन गए। दोनों ने मिलकर कैलाश की हत्या करने की साजिश रची। फिर मंगलवार शाम करीब 7 बजे उसे मिलने के लिए खलिहान में बुलाया था।

हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, डंडा और मृतक के मोबाइल को बेलाट नाले से बरामद किया गया है।

हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, डंडा और मृतक के मोबाइल को बेलाट नाले से बरामद किया गया है।

तीनों ने साथ शराब पी, फिर मार डाला

तीनों आरोपियों ने वहां बैठकर शराब पी और फिर अपने-अपने मामलों को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। तीनों के बीच विवाद बढ़ा और गाली-गलौज शुरू हो गई। आरोप है कि इसके बाद चचेरे भाई ने पहले उसके सिर पर डंडे से वार किया। वहीं दूसरे नाबालिग आरोपी ने कुल्हाड़ी से चेहरे पर वार कर दिया।

इसी कुल्हाड़ी से कैलाश यादव पर किए गए 20 से ज्यादा वार।

इसी कुल्हाड़ी से कैलाश यादव पर किए गए 20 से ज्यादा वार।

ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी

दोनों आरोपी हत्या के बाद वहां से भाग निकले। अगले दिन बुधवार सुबह ग्रामीणों ने कैलाश का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि दोनों नाबालिगों को आखिरी बार कैलाश के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा और कैलाश का मोबाइल को बेलाट नाले से बरामद किया है। दोनों नाबालिगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।