शराबी पति अपनी पत्नी को मारते-पीटते थाने लेकर पहुंचा…राह चलते कुछ बाइक सवारों ने घटना का वीडियो भी बनाया…
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शराबी पति अपनी पत्नी को मारते-पीटते थाने लेकर पहुंचा। मंगलवार को राह चलते कुछ बाइक सवारों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है। जिसमें आरोपी राज उरांव (24) पीड़िता का बाल खिंचकर उसे लात-घूसों से मार रहा है।
मानिकपुर चौकी की घटना है। थाने पहुंचने पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया है, जहां दोनों की काउंसलिंग की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, होली त्योहार के दिन पीड़िता ने ससुर राकेश उरांव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बहू का कहना है कि ससुर के कहने पर पति उसे मारता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस दौरान कई लोग मूकदर्शक भी बने रहे।

शराब के नशे में पति अपनी पत्नी को मारते हुए थाने लेकर पहुंचा
पीने-खाने को लेकर होता था विवाद
जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी को 3 साल हो गए उनका एक बच्चा भी है। इनका परिवार पोखरीपारा मानिकपुरी बस्ती में रहता है। दोनों के बीच अक्सर पीने-खाने को लेकर विवाद होता रहता था।
घटना के 2 दिन पहले भी मारपीट
घटना के दो दिन पहले भी आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। तब पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 185 के तहत कार्रवाई की थी, लेकिन आरोपी ने फिर से झगड़ा किया।
मंगलवार को जब शराब के नशे में पति ने मारा तो वह घर से निकल कर थाने जा रही थी तभी रास्ते में पति उससे मारपीट करने लगा।

राह चलते लोगों ने वीडियो बनाया
घरेलू हिंसा की घटना पर हस्तक्षेप की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई घरेलू हिंसा की घटना देखें तो तुरंत हस्तक्षेप करें या पुलिस को सूचित करें। इससे पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने में मदद मिलेगी।