कार की बाइक से टक्कर, 2 युवक हवा में उछले…बेकाबू कार घर में जा घुसी…CCTV में कैद हुई घटना…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ में एक्सीडेंट के 2 LIVE वीडियो सामने आए हैं। जांजगीर में BEO की कार की बाइक से टक्कर हो गई, जिससे 2 युवक हवा में उछल गए। वहीं रागयढ़ में बेकाबू कार घर में जा घुसी। दोनों ही घटना CCTV में कैद हो गई।

गेट तोड़ते हुए घर के अंदर घुसी कार - Dainik Bhaskar

गेट तोड़ते हुए घर के अंदर घुसी कार

जांजगीर-चांपा में हुए हादसे की तस्वीर देखिए-

सेमरा गांव में हादसे के बाद हवा में उछले बाइक सवार

सेमरा गांव में हादसे के बाद हवा में उछले बाइक सवार

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सेमरा में हादसा 15 मार्च की सुबह 8:57 बजे हुआ, जब BEO की कार जांजगीर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पवन पटेल और जगदीश साहू ग्राम अमोदा से सेमरा की ओर जा रहे थे।

तभी ग्राम सेमरा के मुख्य मार्ग पर बाइक को कार ने टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसा सड़क किनारे एक दुकान के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में कार गलत दिशा में जाते हुए दिख रही है।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस शिकायत अब तक नहीं दर्ज

हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चांपा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि अब तक घायलों या उनके परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल, पुलिस को घायलों के बयान का इंतजार है।

अब रायगढ़ हादसे की तस्वीर देखिए

रायगढ़ में एक घर में जा घुसी कार, अंदर रखी कार से टकराई, दीवार भी टूटी।

रायगढ़ में एक घर में जा घुसी कार, अंदर रखी कार से टकराई, दीवार भी टूटी।

रायगढ़ में एक बेकाबू कार घर के बाउंड्रीवाल के गेट को तोड़कर भीतर घुस गई। हादसा CCTV में कैद हो गया। इस घटना में बाहर खेल रहे 2 बच्चे , लेकिन अंदर रखी कार क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

शराब के नशे में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम दिया

शराब के नशे में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम दिया

जानकारी के मुताबिक, बोइरदादर बैंक काॅलोनी का रहने वाला अनुराग तिर्की (37 साल) रविवार की शाम को अपने घर पर था। तभी अचानक घर के बाहर जोर से आवाज आई। ऐसे में अनुराग समेत उसके परिवार वाले बाहर निकले।

उन्होंने देखा कि ड्राइवर शराब के नशे में था और कार बेकाबू होकर मेन गेट के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर घुसी। इससे अंदर रखी कार से टकराई साथ ही दीवार भी टूट गई। पीड़ित ने चक्रधर नगर थाना में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

घटना के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

घटना के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

बाहर 2 बच्चे खेल रहे थे

वीडियो में दिख रहा है कि, जब तेज रफ्तार कार बांउड्रीवाल को तोड़कर घर के भीतर घुसी, तो उस दौरान बाहर 2 बच्चे खेल रहे थे। साथ ही एक महिला बाहर बैठी थी। कार को बेकाबू होकर स्पीड में आता देख बच्चे घर के अंदर घुस गए और बाल-बाल बचे।

मामले में जांच की जा रही

चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि, चालक लैलूंगा का रहने वाला है और उसका नाम विकास बैरागी है। कुछ समय से वह रायगढ़ में किराए के मकान में रह रहा है। जांच में शराब के नशे में वह पाया गया। ऐसे में कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।