
छत्तीसगढ़ में 200 रुपए के लिए मर्डर: उधारी के पैसे वापस मांग रहा था; नहीं दिए तो लकड़ी के पट्टे से सिर पर किया वार…
रायपुर// रायपुर में उधारी के महज 2 सौ रुपए के लिए मर्डर हो गया। घटना 2 जून की है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर में दो लोगों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान एक युवक ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर लकड़ी के पट्टे से वार किया था। घायल को लहुलुहान हालत…