तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत…हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक हुआ फरार..

हादसे में बाइक हुई चकनाचूर
सरगुजा//सरगुजा के नेशनल हाईवे-43 पर उदयपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार ससुर-दामाद को चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में दामाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ससुर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।
ससुराल से लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मोहनपुर निवासी महेश राम (26) गुरुवार को अपने ससुराल ग्राम सोनतराई, उदयपुर गया था। सुबह करीब 11:15 बजे वह अपने ससुर बदलू राम (46) के साथ बाइक (CG 15 DV 7608) पर सवार होकर मोहनपुर लौट रहा था।
जैसे ही महेश उदयपुर में नेशनल हाईवे-130 पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर बिखरा सामान
दामाद की हॉस्पिटल में मौत, FIR दर्ज घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर 112 की टीम और उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी उदयपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महेश राम को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ससुर बदलू राम की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस की सूचना पर परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक को बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मारी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने लखनपुर और मणिपुर थाने की टीमों को अलर्ट किया, लेकिन अभी तक ट्रक का कोई सुराग नहीं मिला है।
मामले में FIR दर्ज, जांच जारी उदयपुर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।