छत्तीसगढ़ में रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहकों को जमकर पीटा, : ऑर्डर से अलग खाना देने पर शुरू हुआ विवाद;तू-तू, मैं-मैं के बाद जमकर चले लात-घूंसे…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: June 7, 2024

कबीरधाम// छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक रेस्टोरेंट में खाने को लेकर विवाद हो गया। रेस्टोरेंट मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पुराने बस स्टैंड में देवांगन भोजनालय है। यहां बुधवार दोपहर को राकेश साहू अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा था। उसने खाना ऑर्डर किया, लेकिन होटल के कर्मचारियों ने ग्राहक के बताए ऑर्डर से अलग खाना परोस दिया।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि 10 से 15 कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि 10 से 15 कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।

ऑर्डर किया था कुछ, परोसा कुछ और​​​​​​…इसी पर विवाद

दरअसल, राकेश ने खाने में कुछ और ऑर्डर किया था, लेकिन जब खाना सर्व किया गया तो प्लेट में ऑर्डर के मुताबिक खाना नहीं था। इससे राकेश नाराज हो गया। इस बात को लेकर होटल संचालक के साथ उसकी तू-तू, मैं-मैं होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि 10 से 15 कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।

राकेश साहू अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा था। लेकिन ऑर्डर के मुताबिक खाना नहीं परोसे जाने से विवाद शुरू हुआ।

राकेश साहू अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा था। लेकिन ऑर्डर के मुताबिक खाना नहीं परोसे जाने से विवाद शुरू हुआ।

बिना खाना खाए ही चले गए कई लोग

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय होटल में काफी लोग खाना खाने पहुंचे थे। कई लोग खा भी रहे थे। लेकिन मारपीट होती देख ज्यादातर लोगों ने बिना खाए या खाना अधूरा छोड़कर ही वहां से निकलने में अपनी भलाई समझी। पीड़ित युवकों ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि देवांगन भोजनालय में खाना खाने गए राकेश साहू, उसके दोस्त और होटल संचालक के बीच मारपीट हुई है। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है‌।