पुलिसकर्मी पर बेवजह युवक को पीटने और थप्पड़ जड़ने का आरोप…युवक के हाथ-पैर और छाती में आई चोटें…

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: March 13, 2025

रायपुर।। रायपुर में पुलिसकर्मी पर बेवजह युवक को पीटने और थप्पड़ जड़ने का आरोप लगा है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी चाय दुकान के सामने खड़े युवक पर थप्पड़ जड़ रहा है। फिर उसके साथ डंडे से मारपीट कर रहा है।

इस घटना में युवक के हाथ-पैर और छाती में चोटें आई हैं। यह पूरा मामला पंडरी (मोवा) थाना क्षेत्र का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। पीड़ित गोपाल दास डहरिया ने बताया कि सेक्टर 8 सड्डू का निवासी है। 12 मार्च की रात करीब 9 बजे वह विज्ञान भवन के पास अपने भाई के चाय ठेले की दुकान पर खड़ा था।

यह पूरा मामला पंडरी(मोवा) थाना क्षेत्र का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।

यह पूरा मामला पंडरी(मोवा) थाना क्षेत्र का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।

डंडे से शरीर पर किया वार

युवक का कहना है कि, जब मैं खड़ा था इसी दौरान मोवा थाने के पुलिस वाले वहां पर पहुंचे। उनमें से एक कॉन्स्टेबल मनीष साहू तू-तड़ाक करते हुए गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। मारने का कारण पूछा तो, पुलिस वाला गालियां भी देने लगा।​​​​​​​

शिकायत में युवक ने बताया कि, चाय दुकान उसकी ही है और वह अपने भाई की मदद करने आया था। इसी दौरान बेवजह पीटा गया है। हाथ-पैर और छाती में कई बार वार किए जिससे उसे गंभीर चोट आई है। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे उठाकर गाड़ी में जबरन बैठाने लगा। तो युवक डरकर वहां से दूर भागा।

इस घटना में युवक के हाथ-पैर और छाती में चोंटे आई हैं।

इस घटना में युवक के हाथ-पैर और छाती में चोंटे आई हैं।

थाने में नहीं हुई FIR दर्ज

इस घटना के बाद युवक अपने परिजन और दोस्तों के साथ पुलिस थाने पहुंचा। वहां जाकर उसने सीनियर पुलिस वालों को पूरी घटना बताई। लिखित में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत भी दी। इसके बावजूद थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा युवक का मेडिकल परीक्षण भी नहीं करवाया गया। इस मामले में पीड़ित का कहना है कि, न्याय नहीं मिलने पर वह पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत करेगा।

इस मामले में पीड़ित का कहना है कि न्याय नहीं मिलने पर वह पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत करेगा।

इस मामले में पीड़ित का कहना है कि न्याय नहीं मिलने पर वह पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत करेगा।

पुलिस ने कहा- जांच

इस मामले में मोवा थाना प्रभारी कमलेश देवांगन का कहना है कि युवक अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा था। उसने मारपीट की शिकायत की है, इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।

इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, इसमें साफ दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी युवक पर हाथ उठाता है और फिर डंडे से बुरी तरह मारता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।