बाइक की डिक्की से 1 लाख चोरी : CCTV कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर, 8 सेकंड में पैसे लेकर फरार…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: June 7, 2024

बलौदाबाजार// छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से अज्ञात चोर ने एक लाख रुपए चुराकर भाग गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल खरीदने के लिए रुका था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया है। पूरा मामला सुहेला के तिगड्डा चौक का है।

बलौदाबाजार में बाइक की डिक्की से 1 लाख चोरी - Dainik Bhaskar

बलौदाबाजार में बाइक की डिक्की से 1 लाख चोरी

शिकारी केसरी निवासी पीड़ित किसान घनश्याम वर्मा ने बताया कि वह शिकारी केसली के पूर्व समिति अध्यक्ष सेवक राम वर्मा के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भटभेरा से राशि निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में डालने के बाद लॉक करना भूल गया।

मोबाइल खरीदते वक्त 1 लाख पार

पीड़ित ने बताया कि 4 किलोमीटर दूर तक डिक्की को बिना लॉक किए सुहेला तिगड्डा चौक पहुंचा था। जहां पर बाइक को खड़ी करने के बाद पूर्व समिति अध्यक्ष ने दीपक मोबाइल पॉइंट में नया मोबाइल खरीदा, जिसमें अधिकतम 10 मिनट का समय लगा होगा।

सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस

इसी बीच अज्ञात चोर ने ताला खोलकर डिक्की से 1 लाख निकाले और दोबारा डिक्की बंदकर भाग गया। पीड़ित ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पर तत्काल पहुंची। सुहेला के दीपक मोबाइल पाइंट, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भटभेरा और बीच में पड़ने वाले गांव बुड़गहन के दुकान का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

CCTV फुटेज में दिख रहा चोर

मोहरा, हिरमी शराब दुकान बैंक और सुहेला में अनेक स्थानों पर तलाश की, लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। वहीं दीपक मोबाइल पॉइंट के CCTV फुटेज में चोर राशि निकालता हुआ दिख रहा है।थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।