छत्तीसगढ़ में युवक की मौत पर हंगामा : बिलासपुर में परिजन ने किया थाने का घेराव; पुलिस की पिटाई से जान जाने का आरोप…
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: June 8, 2024
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। आरोप है कि युवक की जान पुलिस की पिटाई से गई है। परिजन और दोस्तों ने हत्या की आशंका जताई है। शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं। शव को देखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया है। वारदात कोनी थाना क्षेत्र की है।
युवक के दोस्त विष्णु साहू ने बताया कि वह अपने दोस्त रोशन और अजरंग साहू के साथ घूमने गया था। तीनों रात 10 बजे तक साथ थे। दोनों रोशन को घर छोड़कर चले गए। शनिवार सुबह पुलिस का ड्राइवर आया। उसने बताया कि रोशन की मौत हो गई है। जब सुबह 9 बजे वहां पहुंचे, तो लाश पड़ी थी। शरीर में जगह-जगह चोट के निशान हैं।
पुलिस ने बनाई फिल्मी कहानी
पुलिस ने इस पूरे मामले में फिल्मी कहानी बनाई है। पुलिस का कहना है कि 7 जून की रात करीब डेढ़ बजे नेशनल हाईवे लोखंडी ओवर ब्रिज के पास 2 मोटरसाइकिल में सवार चार अज्ञात लोग एक स्वराज माजदा के ड्राइवर और हेल्पर को डरा धमका कर लूट की कोशिश कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक की लाश को गाड़ी से जा रहे।
दोस्त खेत में उतरकर भाग गया
इस दौरान कोनी पुलिस पेट्रोलिंग पर थी। अंधेरे में एक युवक को पकड़ लिया गया। वहीं, उसका दोस्त खेत में उतरकर भाग गया। सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी हिरासत में है। एक शराब के नशे में भाग गया, जिसकी जांच हो रही है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में लूटपाट बताई जा रही है, वह गाड़ी तीन दिन से खराब पड़ी है।
जांच का आश्वासन देकर कराया शांत
परिजनों ने शव को कोनी थाना के बाहर रखकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और कई थानेदार पहुंच गए। सभी ने भरोसा दिलाया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद भीड़ शांत हुई।