इतिहास रचने के करीब एच एस प्रणय: मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में चीनी शटलर से मुकाबला, भारत के पहले मेंस सिंगल्स चैंपियन बन सकते है…
कुआला लम्पुर// भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणय के पास आज इतिहास रचने का मौका है। प्रणय कुआला लम्पुर में खेले जा रहे BWF वर्ल्ड टूर सुपर 500 बैंडमिंटन मलेशिया मास्टर्स चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेंगे। उनका मुकाबला चीन के वेंग होंगयांग के खिलाफ होगा। इस टूर्नामेंट में अब तक भारत को विमेंस सिंगल्स…