युवक को गांव के ही 5 लोगों ने बेरहमी से पीटा…कपड़े उतारकर मारने और चेहरे पर पेशाब करने का भी आरोप…

Last Updated on 23 hours by City Hot News | Published: January 26, 2025

कोरबा// कोरबा में एक युवक को गांव के ही 5 लोगों ने बेरहमी से पीटा है। पीड़ित का कहना है कि, उसे कपड़े उतारकर मारा गया इसके बाद चेहरे पर पेशाब भी किया गया। हालांकि उसकी पत्नी का कहना है कि, पति ही मुझसे मारपीट करता है। वो लोग बीच-बचाव करने आए थे।

वहीं 29 साल के महताब का कहना है कि, आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हैं और इसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते थे। शनिवार रात जब अपने घर लौट रहा था तब भी उन लोगों ने रास्ता रोका था।

कोरबा में पत्नी से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पति को नग्न कर पीटा।

कोरबा में पत्नी से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पति को नग्न कर पीटा।

कपड़े उतारकर मारपीट की

पीड़ित ने बताया कि गांव के ही गोलू, ईश्वर, दिलेश्वर और दो अन्य युवकों ने उसका रास्ता रोका और गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर एक सुनसान जगह ले गए। यहां उसके कपड़े उतार दिए और लात, डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की।

चेहरे पर पेशाब किया

इस दौरान वह हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न सुनी। मारपीट के बाद 4 युवकों ने बारी-बारी से उनके चेहरे पर पेशाब किया और फिर उन्हें बरपाली ओवर ब्रिज के पास नग्न अवस्था में फेंक दिया।

ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर उसे बरपाली ओवर ब्रिज के पास नग्न अवस्था में फेंक दिया था।

ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर उसे बरपाली ओवर ब्रिज के पास नग्न अवस्था में फेंक दिया था।

राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया

राहगीर ट्रक चालकों की मदद से महताब को कपड़े मिले और 112 की मदद से उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बता दें कि पीड़ित महताब भाटापारा के रहने वाले हैं और पिछले 7 सालों से अपने ससुराल बरपाली में रह रहे हैं। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं।

पत्नी ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

इधर, उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के मुताबिक, घायल युवक की पत्नी ईश्वरी ने पति पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दोनों ने 7 साल पहले लव मैरिज की थी। पति अक्सर उस पर शक करता था। इस घटना के एक दिन पहले भी उसने मारपीट की थी, तभी गांव के कुछ युवक बचाव करने आए थे।

घायल युवक की पत्नी ईश्वरी

घायल युवक की पत्नी ईश्वरी

वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि मारपीट करने के बाद लूटने और पेशाब करने की बात गलत है। ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है। पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर भी मामला दर्ज कर किया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।