हेडमास्टर ने महिला BEO के साथ धक्कामुक्की करते हुए दबा दिया गला…किसी बात को लेकर दोनो मे हुई थी बहस, एक-दूसरे के सामने पटक दी फाइलें…
रायपुर// रायपुर के अभनपुर में एक हेडमास्टर का महिला BEO से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। ऑफिस के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, फिर एक-दूसरे के सामने फाइलें पटक दी। अचानक हाथापाई हुई। हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबा दिया। बताया जा रहा…