रायपुर : उद्योग मंत्री ने किया कोरबा शहर के छह वार्डाे में 6.56 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: January 15, 2025
- 1.14 करोड़ की लागत से बने ट्रांजिस्ट हॉस्टल का किया लोकार्पण
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मुड़ापार दशहरा मैदान में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिला खनिज न्यास मद, विधायक निधि, अधोसंरचना मद, 14वे वित्त आयोग, 15 वित्त आयोग मद से 6.56 करोड़ के कार्यों की सौगात दी। वॉर्ड क्रमांक 26 मुड़ापार बाजार में विभिन्न विकास एवं जीर्णधार कार्य 149.96 लाख, वार्ड क्रमांक 13 सीएसईबी चौक सेंट्रल स्टोर से स्टेडियम चौक तक रेलिंग से डिवाइडर व विद्युतीकरण का कार्य 128 लाख, वार्ड क्रमांक 13 सतगुरु कांटा घर से पीएससी पंप हाउस तक आरसीसी रोड नाला निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 25 बुधवारी बाईपास मार्ग सेवा भारती कोरबा विवेकानंद सेवा सदन में हाल एवं पांच कमरे का निर्माण 20 लाख, वार्ड क्रमांक 25 ब्रह्मवाटिका मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे सामुदायिक भवन का निर्माण 20 लाख, वार्ड क्रमांक 25 बुधवारी कोरबा आदिवासी शक्तिपीठ के पास अतिरिक्त विकास कार्य 12 लाख, एवं सौंदर्यीकरण कार्य 25 लाख, वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे सामुद्रिक भवन का निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत कुआंभटा के पास भवन एवं शौचालय निर्माण 5 लाख, वार्ड क्रमांक 32 अंतर्गत मेन रोड से सामुदायिक भवन तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 14 लाख, वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर भगत समाज मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क्रमांक 12 शारदा बिहार राधा कृष्ण मंदिर के समीप आरसीसी छत व अन्य विस्तार कार्य 10 लाख, वार्ड क्रमांक 57 भैरोताल में शासकीय माध्यमिक शाला में नवीन स्कूल भवन सह शौचालय निर्माण कार्य 16. 58 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1.14 करोड़ की लागत से ट्रांजिस्ट हॉस्टल का भी मंत्री श्री देवांगन ने लोकार्पण किया। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य कराएं जा रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।