हेडमास्टर ने महिला BEO के साथ धक्कामुक्की करते हुए दबा दिया गला…किसी बात को लेकर दोनो मे हुई थी बहस, एक-दूसरे के सामने पटक दी फाइलें…
Last Updated on 18 hours by City Hot News | Published: December 3, 2024
रायपुर// रायपुर के अभनपुर में एक हेडमास्टर का महिला BEO से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। ऑफिस के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, फिर एक-दूसरे के सामने फाइलें पटक दी। अचानक हाथापाई हुई। हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबा दिया।
बताया जा रहा है कि, सोमवार को परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल अपने CR में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए BEO के ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान वो काम के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे। इसे लेकर विवाद हो गया।
वीडियो में क्या है ?
वीडियो में दिख रहा है कि, हेडमास्टर राजन की BEO धनेश्वरी के साथ बहसबाजी हुई। इसके बाद गुस्साए हेड मास्टर ने टेबल पर फाइल पटकी। इस पर धनेश्वरी ने भी फाइल को टेबल पर पटक दिया। इसके बाद हेड मास्टर कुर्सी से उठकर महिला BEO से मारपीट करने लगता है। धक्कामुक्की करते हुए उनके सिर पर फाइल मारता और उनका गला दबाने की कोशिश करता है।
हेडमास्टर निलंबित
इस दौरान मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और हेड मास्टर को कमरे से बाहर लेकर गए। वहीं, घटना के बाद रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक ने हेडमास्टर राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है।
बीईओ धनेश्वरी साहू के बाए गला में चोट आई है।
BEO ने दर्ज कराई FIR
इस मामले में महिला BEO की शिकायत के बाद अभनपुर पुलिस ने हेड मास्टर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का FIR दर्ज किया है। इस मारपीट में BEO को बाए गला में चोट आई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
जबरन दबाव पूर्वक काम कराने की थी कोशिश- BEO
वहीं, अभनपुर BEO धनेश्वरी साहू ने कहा कि, आरोपी ने जबरन दबाव पूर्वक काम कराने की कोशिश की। जब मैंने मना किया, तो उसने मुझ पर हमला कर दिया। उसने गला दबाकर मारने की भी कोशिश की है। स्टाफ ने बीच-बचाव कर बचाया।
हेड मास्टर राजन बघेल अपने CR में श्रेणी की मार्किंग करवाने के लिए BEO के ऑफिस पहुंचे थे।
आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार
इस मामले में अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप ने कहा कि, आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज किया गया है।