छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला…शराब के नशे में आता था घर… सिर पर किए कई वार…
Last Updated on 19 hours by City Hot News | Published: December 3, 2024
जांजगीर-चांपा// छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में मंगलवार सुबह छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई रोजाना शराब के नशे में घर आता था। घर पर परिवार के लोगों से लड़ाई-झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर हत्या की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव का है।
युवक ने अपने बड़े भाई के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कुल्हाड़ी से वार किया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना स्थल पर खून ही खून बिखरा पड़ा है। मृतक का नाम खोजराम साहू है।
जांजगीर चांपा में बड़े भाई को कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला।
लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
मामले की जानकारी परिजन और पड़ोसियों को हुई। उन्होंने फौरन इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही FSL टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची, जहां से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
खोजराम की हरकतों से परेशान था छोटा भाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बलराम साहू है। वह खोजराम की हरकतों से परेशान था। खोजराम नशे में घर वालों से गाली-गलौज कर रहा था, ऐसा करने से उसे छोटा भाई मना कर रहा था, लेकिन वह मान नहीं रहा था।
छोटे भाई ने इसी जगह पर अपने बड़े भाई की हत्या की है।
घर से कुल्हाड़ी लाकर मारा
इस दौरान आरोपी ने घर में रखे कुल्हाड़ी को लेकर आया। गुस्से में ताबड़तोड़ कई वार किए। शरीर के कई हिस्सों में गहरे निशान बन गए हैं। सिर पर कुल्हाड़ी धंसा दिया था। इससे खून ज्यादा निकल गया। खोजराम ने मौके पर दम तोड़ दिया।
आरोपी बलराम साहू, इसी ने अपने भाई की हत्या की है।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।