सड़क हादसे में युवक की मौत: ओवरटेक करने के चक्कर में कार-बाइक के बीच हुई टक्कर….

Last Updated on 19 hours by City Hot News | Published: December 3, 2024

कोरबा// कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। छुरी कोरबा-कटघोरा मार्ग पर मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे हादसा हुआ। कोरबा से कटघोरा की ओर जा रही कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई।

पठारी भाठा हाई स्कूल के पास हुए हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के संपर्क में आकर और भी दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। कार चालक व सवार को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह घटना हुई है।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार मृतक महेश सिदार डबरा सक्ती जिले का रहने वाला था। वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज अभी जारी है। वहीं कार पर सवार चालक बृजेश तिवारी और दूसरा साथी अखिलेश तिवारी बिलासपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल, कटघोरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।