55 लाख का चादर, तकिया, तौलिया गायब…चोर यात्रियों से रेलवे परेशान, जानिए ट्रेन से सामान चुराने पर कितनी सजा
ट्रेन से तकिया, चादर, कंबल चुकाने वाले यात्रियों की वजह से रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। हलांकि रेलवे की संपत्ति को चुराना या उसे नुकसान पहुंचाना अपराध है। इसके लिए जुर्माने और जेल की सजा का प्रावधान है। बीते 4 महीने में ऐसे यात्रियों ने रेलवे को 55 लाख का झटका दिया है।…