पाकिस्तान में हिंसा: 6 की मौत, पूरे देश में इंटरनेट बंद…शहबाज का घर जलाया, बैंकों को लूटा… पाकिस्तान में रातभर गूंजती रहीं गोलियां, इमरान खान समर्थकों और सेना में जंग!.. रावलपिंडी आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़..

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 10, 2023

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में पिछली रात पीटीआई समर्थकों और सेना के बीच झड़प जारी रही। पुलिस ने कई जगहों पर भीड़ को काबू में करने के लिए गोलियां भी चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने कार शोरूम से लेकर शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया।

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान में रातभर जारी रही इमरान समर्थकों और पुलिस की झड़प
  • कई जगहों पर पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए चलाईं गोलियां
  • प्रमुखों इमारतों से प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने के लिए चला ऑपरेशन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछली रात हिंसा और अशांति के साथ बीती। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कई प्रयासों के बाद आखिरकार मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट में किसी अन्य मामले में पेश होने के लिए गए थे कि तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की गिरफ्तारी में दे दिया। इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में 1 मई को उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इधर इमरान गिरफ्तार हुए और उधर पीटीआई (इमरान की पार्टी) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। इन प्रदर्शनकारियों को पीटीआई कार्यकर्ता से ज्यादा इमरान समर्थक कहना उचित होगा।

प्रदर्शनकारियों ने सेना मुख्यालय से लेकर कोर कमांडर के घर पर हमला बोला, पथराव किया, आगजनी की और लूटपाट को अंजाम दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने आंसूगैस के गोलों का इस्तेमाल किया और गोलियां भी चलाईं। खबर है कि इनमें कई लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद है, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब की सेवा को रोक दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।

सेना ने चलाया ऑपरेशन

पाकिस्तान में मंगलवार को शाम से शुरू हुआ हंगामा रातभर जारी रहा। प्रमुख सैन्य इमारतों पर कब्जा करके बैठे इमरान समर्थकों को बाहर निकालने के लिए सेना ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा, आगजनी, झड़प और दंगे हुए। भीड़ ने लाहौर में सेना के मर्दन कैंट कोर कमांडर के आवास पर हमला बोल दिया और घर को तहस-नहस कर दिया।

सेना के स्मारकों को किया तहस-नहस

सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में पत्रकार कोर कमांडर के घर के बाहर से रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है जिसे दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने कोर कमांडर के घर का सामान भी लूट लिया और एक मोर को भी अपने साथ लिए गए। इमरान समर्थकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के कई स्मारक तोड़ दिए और जला दिए हैं। भीड़ ने सरगोधा कैंट में पाकिस्तानी सेना के स्मारक को बर्बाद कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के सेंट्रल ऑफिस को भी आग लगा दी।

शहबाज शरीफ का घर जलाया

खबर है कि बीती रात इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया। सनद रहे कि शहबाज चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज नहीं हुए हैं। बल्कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान को सत्ता से बेदखल कर वह प्रधानमंत्री बने थे। ट्विटर पर शेयर अपडेट्स के अनुसार रात को प्रदर्शनकारियों ने एक कार शोरूम, मेट्रो स्टेशन और चेकपॉइंट को आग लगा दी और एक बैंक को लूट लिया।

रातभर गूंजती रही गोलियों की आवाज

एक अन्य वीडियो में रात को इमरान समर्थक मशालों के साथ एक जगह पर इकट्ठा नजर आए। रात भर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी रही और पाकिस्तान के आसमान में फायरिंग की आवाज गूंजती रही। गुजरांवाला में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। खबर आई कि इमरान समर्थकों ने जनरल फैसल नसीर के घर में आग लगा दी जो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के करीबी सहयोगी हैं। पिछले साल सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार सेना पर हमला बोल रहे हैं। यही वजह है कि उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ शुरू हुआ यह प्रदर्शन पीटीआई और सेना के बीच जंग में बदलता जा रहा है।

रावलपिंडी में होगी इमरान के केस की सुनवाई
मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्हें जांच एजेंसी NAB के ऑर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने अरेस्ट किया था। इसके बाद खान को पूछताछ के लिए रावलपिंडी में NAB के हेडक्वार्टर में शिफ्ट किया गया था। केस में सुनवाई के लिए पूर्व PM को NAB कोर्ट या ज्यूडिशियल कॉन्प्लेक्स नहीं लाया जाएगा। इसकी जगह इस्लामाबाद पुलिस हेडक्वार्टर में सुनवाई होगी। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि इमरान की जान को खतरा हो सकता है इसलिए ये फैसला लिया गया है।

पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था। इमरान हाईकोर्ट में 2 मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे, जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। इमरान अगले 4-5 दिन तक जांच एजेंसी NAB की कस्टडी में रहेंगे। ये गिरफ्तारी अल कादिर यूनिवर्सिटी स्कैम केस में की गई है। उन पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार देर रात PTI कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी मशाल रैली निकाली।

खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार देर रात PTI कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी मशाल रैली निकाली।

पाकिस्तान से जुड़े अपडेट्स…

  • PTI ने इमरान खान की सुनवाई से पहले कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद पहुंचने के लिए कहा है।
  • PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि पार्टी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
  • PTI नेता कासिम सूरी ने दावा किया है कि क्वेटा में प्रदर्शन के दौरान एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
  • इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक न्यूयॉर्क, कनाडा, लंदन सहित कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • अमेरिका-ब्रिटेन ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उन्हें प्रदर्शन वाली जगहों से दूर रहने के लिए कहा गया है।

तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान में क्या माहौल है…

पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान के समर्थक हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।

पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान के समर्थक हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।

पेशावर में PTI के वर्कर्स प्रदर्शन के दौरान कई जगह बस-गाड़ियों में आग लगा दी।

पेशावर में PTI के वर्कर्स प्रदर्शन के दौरान कई जगह बस-गाड़ियों में आग लगा दी।

कराची में PTI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस वैन में आग लगा दी।

कराची में PTI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस वैन में आग लगा दी।

कराची में PTI वर्कर्स ने पैरामिलिट्री चेकपोस्ट को आग के हवाले कर दिया।

कराची में PTI वर्कर्स ने पैरामिलिट्री चेकपोस्ट को आग के हवाले कर दिया।

लाहौर में PTI कार्यकर्ता और समर्थक लगातार पुलिस वैन्स पर हमला कर रहे हैं।

लाहौर में PTI कार्यकर्ता और समर्थक लगातार पुलिस वैन्स पर हमला कर रहे हैं।

सबसे पहले जानिए क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस…

खान जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया। ब्रिटेन में रियाज की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी जब्त करा दी। इसके बाद एक डील के तहत ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) ने पाकिस्तान सरकार को करीब 1 हजार 969 करोड़ रुपए भेजे थे। इमरान खान, उनकी पत्नी और दूसरे PTI लीडर्स ने मिलकर इसकी जानकारी कैबिनेट को नहीं दी।

पैसा वापस आने के पहले इमरान ने एक ट्रस्ट बनाया। नाम रखा-अल कादिर ट्रस्ट। इसने एक यूनिवर्सिटी बनाई जो मजहबी तालीम देने वाली थी। इसके लिए अरबों रुपए की जमीन मलिक रियाज ने दी। बुशरा बीबी को डायमंड रिंग भी गिफ्ट की। बदले में रियाज के तमाम केस खत्म कर दिए गए।

होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा- कम से कम 60 अरब रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगी। 13 महीने में एक बार भी इमरान या बुशरा पूछताछ के लिए नहीं आए। 3 साल में इस यूनिवर्सिटी में महज 32 स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिया।

केस बहाना, असली वजह कुछ और

  • इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक- अल कादिर ट्रस्ट घोटाला 50 अरब रुपए से ज्यादा का है और इसका फायदा इमरान, पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी ने उठाया।
  • रविवार को एक रैली में इमरान ने खुफिया एजेंसी ISI की पॉलिटिकल विंग के चीफ फैसल नसीर पर बेहद संगीन आरोप लगाए थे। खान ने कहा था- फैसल मुझे कत्ल करना चाहते हैं। इसमें कुछ अफसर उनका साथ दे रहे हैं। फौज को मजबूरन सामने आकर इन आरोपों को खारिज करना पड़ा।
  • इसके बाद, मंगलवार को लाहौर से पेशी के लिए इस्लामाबाद रवाना होने से पहले इमरान ने कहा- फौज कान खोलकर सुन ले। मैं डरने वाला नहीं हूं। इसके करीब 4 घंटे बाद ही उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमेट्रिक रूम से शीशे तोड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि फौज को चैलेंज करने के बाद ही खान की गिरफ्तारी तय हो गई थी।

हाईकोर्ट से हुई इमरान की गिरफ्तारी, चश्मदीद की जुबानी

यह फुटेज उस वक्त का है, जब पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान खान को अरेस्ट कर ले गए।

यह फुटेज उस वक्त का है, जब पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान खान को अरेस्ट कर ले गए।

एक चश्मदीद ने बताया- मंगलवार दोपहर जैसे ही इमरान खान हाईकोर्ट में दाखिल हुए, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स (पाकिस्तान रेंजर्स) भी हाईकोर्ट में दाखिल हो गई। बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक कर दिए गए। थोड़ी ही देर बाद इमरान को पकड़कर बाहर लाया गया। उन्हें जबरन गाड़ी में डाल दिया गया। इसके बाद ये गाड़ी पिछले दरवाजे से किसी अज्ञात जगह के लिए रवाना हो गई।

इमरान को फौज से दुश्मनी भारी पड़ी
2018 में इमरान खान को प्रधानमंत्री फौज ने ही बनवाया था। बाद में ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के ट्रांसफर के मुद्दे पर उनका उस वक्त के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से विवाद हो गया।इसके बाद फौज ने शाहबाज शरीफ का दामन थाम लिया और इमरान की सरकार पिछले साल अप्रैल में गिरा दी।

इसके बाद से खान फौज के खिलाफ बयानबाजी करने लगे। उन्होंने बाजवा को गद्दार तक कहा। रविवार को खान ने एक रैली में फौज के एक बड़े अफसर फैसल नसीर पर कत्ल की साजिश रचने का आरोप लगाया।

सोमवार को फौज के मीडिया विंग (ISPR) ने एक वीडियो जारी किया। कहा- खान गलत इल्जाम लगा रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद इमरान ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट निकलने से पहले फिर एक वीडियो जारी किया। कहा- पाकिस्तान सिर्फ फौज का नहीं है। मैंने सच बोला है। एक फौजी अफसर दो बार मेरे कत्ल की साजिश रच चुका है। मैं मौत से नहीं घबराता। इसके बाद जैसे ही वो हाईकोर्ट पहुंचे, पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।