Mangal Gochar 2023: मंगल गोचर हो रहा आज से कर्क राशि में, इन राशियों की लाइफ में मंगल लाएंगे बड़ा चेंज…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 10, 2023

Mangal Ka Rashi Parivartan 2023: मंगल ग्रह आज कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं। मंगल के कर्क राशि में आगमन से ग्रह योगों में बड़ा बदलाव आएगा। मंगल का चंद्रमा की राशि कर्क में आना जल और अग्नि के मिलाप जैसै है जिससे कुछ अप्रिय घटनाओं का सूत्रपात होगा और कई राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। आइए जानते हैं आज से मंगल का कर्क राशि में गोचर मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

Mangal Gochar Rashifal: मंगल ग्रह आज दोपहर 1 बजकर 49 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं। वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है और कर्क मंगल की नीच राशि कहलाती है इसलिए मंगल का गोचर देश दुनिया, अर्थव्यवस्था समेत सभी 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल को पराक्रम, साहसी, ऊर्जावान, शक्ति आदि का कारक ग्रह माना गया है। कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी होने पर व्यक्ति शौर्य के साथ अपने सभी कार्य करता है और जीवन में लक्ष्य की ओर बढ़ता रहता है। वहीं कुंडली में अगर मंगल की स्थिति सही नहीं है तो व्यक्ति एक आसान निर्णय भी सही से नहीं ले पाता। आइए जानते हैं मंगल का कर्क राशि में गोचर मेष से मीन तक राशियों पर क्या प्रभाव डालेगा…

मंगल के गोचर का मेष राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का मेष राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि से चौथे स्थान पर होने वाला है। इस दौरान जीवनसाथी से अगर कोई नाराजगी चल रही है तो वह दूर हो जाएगा और छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरीपेशा जातक अगर तर्क वितर्क में ना पड़ें तो आमदनी और प्रभाव में अच्छी वृद्धि होगी। इस दौरान माता पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें और सही जगह पर अपनी ऊर्जा लगाएं।

मंगल के गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि से तीसरे स्थान पर होने वाला है। इस दौरान इधर उधर की चीजों में अपना समय ना व्यर्थ करें बल्कि जरूरी चीजों पर अपना ध्यान लगाएं। अगर आप नया वाहन या भूमि खरीदना चाहते हैं तो इस अवधि में आपकी इच्छा पूरी होगी। नौकरी पेशा जातक अगर काम को लेकर परेशान चल रहे हैं तो यह गोचर आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा, कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मंगल के गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव

मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर दूसरे स्थान पर होने वाला है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में बेवजह के झगड़ों से दूर रहें और अपना ध्यान काम पर लगाएं। आपके साहस और पराक्रम में मंगल गोचर की वजह से वृद्धि होगी। साथ ही जीवनसाथी के साथ छोटी यात्रा पर भी निकल सकते हैं। सामाजिक कार्यों से सम्मान मिलेगा और आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन इस अवधि आपको निजात भी मिल जाएगी।

मंगल के गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर होने वाला है। इस दौरान परिवार के लोगों के साथ तनाव बढ़ सकता है। घर के किसी कार्यक्रम में बाधा आ सकती है। इस अवधि में आप अकेले समय व्यतीत करना पसंद करेंगे और जीवन की जरूरी चीजों के बारे में ध्यान देंगे। व्यवसाय के लिहाज से मंगल का गोचर ज्यादा अच्छा नहीं है, कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

मंगल के गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि से 12वें स्थान पर होने वाला है। इस दौरान सेहत के प्रति सचेत रहें और ब्लड प्रेशर का ध्यान रखें। जीवनसाथी के साथ बातचीत के समय सावधानी बरतें अन्यथा वाद विवाद बढ़ने से रिश्तों में तनाव आ सकता है। नौकरीपेशा जातकों की स्थिति गोचर काल में मजबूत होगी और अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और बच्चों की उन्नति से मन प्रसन्न होगा।

मंगल के गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि से 11वें स्थान पर होने वाला है। इस दौरान आपकी इच्छाएं पूरी होंगी और आर्थिक परेशानियां धीरे धीरे खत्म होंगी। गोचर काल में वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा और नौकरी पेशा जातक रोजगार में अच्छा बदलाव भी कर पाएंगे। इस अवधि में दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और माता पिता के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।

मंगल के गोचर का तुला राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का तुला राशि पर प्रभाव

तुला राशि वालों के लिए मंगल का गोचर राशि से 10वें स्थान पर होगा। इस दौरान आपके नजरिए में बदलाव होगा और पारिवारिक सदस्यों के साथ रिश्ता मजबूत होगा। बच्चों की उन्नति और सम्मान बढ़ने से मन प्रसन्न होगा। अगर आप जमीन खरीदना चाहते हैं तो समय अनुकूल रहेगा। कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी और साहस के साथ अपने सभी कार्यों को पूरा करेंगे। गोचर काल में बिना वजह किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।

मंगल के गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

आपकी राशि से नौवें स्थान पर मंगल का गोचर होने वाला है। इस दौरान नौकरी में परिवर्तन करने की योजना सफल होगी और आमदनी भी बढ़ेगी। छात्रों के लिए यह अवधि काफी खास रहने वाली है क्योंकि इस दौरान आपको लक्ष्य को पूरा करने के लिए पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा। इस अवधि में पिता के साथ आपके संबंध कुछ खराब हो सकते हैं। साथ ही कामकाज की भागदौड़ में अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होगा।

मंगल के गोचर का धनु राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का धनु राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि से आठवें स्थान पर होने वाला है। इस दौरान शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गोचर काल में आर्थिक रूप से कुछ समस्याएं आपके सामने आएंगी लेकिन अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। अगर कोई पैतृक संपत्ति अटकी हुई है तो गोचर काल में आपको प्राप्त हो सकती है। दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और उनकी मदद से कई योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिलेगी।

मंगल के गोचर का मकर राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का मकर राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि सातवें स्थान पर होने वाला है। इस दौरान क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा किसी कानूनी कार्यवाही में फंस सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ किसी बात पर बहसबाजी की स्थिति बन सकती है इसलिए अपने काम पर ध्यान दें और चर्चाओं से दूर रहें। व्यापारियों के लिए गोचर काल लाभदायक रहेगा, उन्नति के योग बन रहे हैं और कोई बड़ा ऑर्डर भी अचानक से मिल सकता है।

मंगल के गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि से छठवें स्थान पर होने वाला है। इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन आर्थिक स्थिति में सुधार आने से कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। हालांकि इस अवधि में आपको गलत संगति और नकारात्मक विचारों से बचकर रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और विरोधी भी चारों खाने चित रहेंगे। गोचर काल में परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा और अटका धन भी प्राप्त हो सकता है।

मंगल के गोचर का मीन राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर का मीन राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर आपकी राशि से पांचवें स्थान पर होने वाला है। इस दौरान छात्रों को कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है लेकिन गुरुजनों के सहयोग और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो सफलता भी मिलेगी। गोचर काल में आपकी आमदनी बढ़ेगी और दोस्तों से अटका धन भी प्राप्त होगा। अगर आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो यह इच्छा गोचर काल में पूरे हो जाएगी। विदेश जाने वालों की इच्छा भी पूरी होगी और लव लाइफ में रिश्ता भी मजबूत रहेगा