गर्भवती के साथ ससुराल वालों ने की अमानवीय हरकत: 5 माह की गर्भवती के पेट में मारपीट करते हुए कुदी सास, चप्पलों से मारा…
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: January 10, 2025
रायगढ़ : इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सामने आया है. यहां अपने ससुराल पहुंची गर्भवती को उसके ससुराल वालों ने अमानवीय हरकत करते हुए खूब मारपीट की. गर्भावस्था और परेशानी को समझते हुए भी एक महिला उक्त पीड़िता के पेट के ऊपर कुदती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. मारपीट करने वाली महिला पीड़िता की सास बताई जा रही है.
रायगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती महिला की ससुराल वालों ने सरेराह पीटाई कर दी और आसपास मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे. मारपीट करने वालों ने उसके माता-पिता को भी नहीं बक्शा
जानकारी के मुताबिक पीड़िता अनुषा गुप्ता और आर्मी का जवान (प्रार्थिया के बताए अनुसार) मधुसुदन गुप्ता ने कुछ समय पहले ही आर्य समाज, बिलासपुर में शादी की थी. अनुषा रायपुर के एक निजी अस्पताल में आया बाई का काम करती थी. 6 जनवरी की रात 10 बजे अनुषा गुप्ता ने अपनी मां को फोन करके बताया कि वो अपने पति के साथ ट्रेन से वापस घर जा रही हैं. इस दौरान रास्ते में मधुसुदन गुप्ता बाथरुम जाने की बात कहकर अचानक चलती ट्रेन से गायब हो गया. जब ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर भी वापस नही लौटा, तो पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी.
अनुषा के परिजन उसे लेकर घरघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेंण्डा नावापारा लेकर आ गए. अगले दिन अनुषा अपने माता-पिता के साथ पति मधुसुदन के ग्राम टिनमिनी पहुंची. यहां मधुसुदन के बारे में पूछताछ करने पर अनुषा और उसके परिवार वालों के अभद्रता की गई. मधुसुदन के मां-बाप, मामा और अन्य लोगों ने मधुसुदन को कहा छुपा दिये हो कहकर गाली गलौज की और अमानवीय कृत्य किया.
इस दौरान तीनों को काफी चोटें आई. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं शिकायत के बाद पुसौर पुलिस ने इस मामले में धारा 115, 296, 3(5) 351 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.