
व्यवसायी के फर्मों एवं जीएसटी कंस्लटेंट पर छापा: जीएसटी की टीम ने मनेंद्रगढ़ में मारे छापे, एक ही भवन में चार फर्म, दस्तावेज जब्त..
मनेंद्रगढ़// जीएसटी की ईडी टीम ने रायपुर के कारोबारी की मनेंद्रगढ़ में एक ही भवन में संचालित तीन फर्मों एवं कारोबारी के कर सलाहकार भाई के कार्यालय में छापा मारा। जिन तीन फर्मों का संचालन एक ही भवन से किया जा रहा है, वहां न तो कुर्सी, टेबल मिले और न ही कार्यालय ही संचालित…