शादी का वादा कर युवती के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था युवक ….शादी से इनकार के बाद की मारपीट.. भेजा गया जेल…

सरगुजा// सरगुजा में युवक शादी का वादा कर युवती के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने लगा। तीन महीने में ही युवक ने युवती से मारपीट शुरू कर दी। युवती ने युवक से शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप और मारपीट का जुर्म दर्ज किया है।
मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, दरिमा थाने में युवती ने 19 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई कि नावानगर निवासी राकेश सारथी उर्फ सोनू (20) से युवती की पहचान हुई और दोनों के बीच बातचीत होती थी। राकेश सारथी ने युवती को शादी करने का झांसा दिया।
उसने 31 दिसंबर 2024 को युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी का आश्वासन मिलने पर युवती उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी।
मारपीट, जान से मारने की धमकी दी
युवती ने बताया कि उसने राकेश सारथी से शादी करने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। राकेश उसके साथ आए दिन विवाद करता था। 10 अप्रैल की शाम को भी राकेश सारथी ने उसके साथ विवाद करते हुए मारपीट की, जिसके बाद युवती अपने घर चली गई।
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 69, 296, 315(3), 115(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया। इस बीच आरोपी राकेश सारथी फरार हो गया। पुलिस ने पतासाजी के बाद राकेश सारथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरिमा थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।