कोर्ट परिसर में देवरानी-जेठानी में मारपीट.. बच्ची को साथ ले जाने खींचने लगी मां, रोती रही मासूम….सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो..

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला कोर्ट परिसर में देवरानी-जेठानी आपस में भिड़ गई। दोनों बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए खींचने लगी। न्यायालय के आदेश के बाद बच्ची को उसकी मां (देवरानी) से मिलाने लाया गया था, लेकिन बच्ची को उसकी मां जबरन अपने साथ ले जाने लगी।

इस दौरान जेठानी सरस्वती प्रधान ने रोका तो देवरानी सावित्री प्रधान ने मारपीट कर शुरू कर दी। कोर्ट परिसर में ही देवरानी-जेठानी एक दूसरे पर हमला और छीना-झपटी कर रहे हैं। बच्ची रो रही है। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

4 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी

जानकारी के मुताबिक ग्राम विश्वनाथ पाली निवासी सुबोध प्रधान पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी सावित्री प्रधान से 4 साल से अलग रह रहा है। दोनों के तलाक का प्रकरण करीब एक साल से कुटुम्ब कोर्ट में चल रहा है। सुबोध की बेटी की उम्र 10 साल है। वह अपने पिता के पास ही रहती है।

कोर्ट के आदेश पर उसका पालन पोषण पिता सुबोध प्रधान कर रहे हैं, लेकिन कोर्ट के आदेश पर सोमवार को उसकी मां सावित्री प्रधान से न्यायालय में मिलाना था। जहां सुबोध प्रधान, उसकी भाभी सरस्वती प्रधान और बड़ा भाई सुदामा प्रधान बच्ची को लेकर सावित्री प्रधान से मिलाने के लिए कोर्ट पहुंचे।

बच्ची का हाथ पकड़कर खींचने लगी, हाथ-गले के पास चोट

सोमवार दोपहर करीब 1 बजे सभी बच्ची को उसकी मां के साथ मिलाकर घर वापसी के लिए निकल रहे थे। अचानक सावित्री अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए उसे हाथ पकड़कर खींचने लगी, जिससे सावित्री और सरस्वती के बीच झूमा-झटकी हो गई।

इससे सरस्वती प्रधान का मंगल सूत्र भी टूटकर गिर गया। हाथ और गले के पास चोट भी लगी। इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल पर महिलाओं के बीच हो रही झूमा-झटकी का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

देवरानी ने भाभी के साथ झूमाझटकी करते हुए जमकर हंगामा किया।

देवरानी ने भाभी के साथ झूमाझटकी करते हुए जमकर हंगामा किया।

थाना में दी गई सूचना

इस दौरान बच्ची अपनी मां के साथ नहीं जाने के लिए रोते भी रही। काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। सरस्वती ने घटना की जानकारी चक्रधर नगर थाना में दी। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

मां के पास नहीं जाना चाहती बच्ची

वकील राजीव कालिया ने बताया कि मामला कुटुम्ब न्यायालय में चल रहा है। बच्ची को मिलाने के लिए लाया गया था, तभी एकाएक उसकी मां उग्र हो गई। बच्ची को जबरन ले जाना चाहती थी, जबकि बच्ची मां के पास नहीं रहना चाहती। बच्ची की बड़ी मां से मारपीट भी की। मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।