खुली गाड़ी में तलवार लहराते निकले स्टूडेंट : अंबिकापुर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट; पहले भी मारपीट-तोड़फोड़ में पकड़े जा चुके हैं 7 नाबालिग…

सरगुजा// छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अब स्कूल स्टूडेंट्स भी सड़क पर खुले वाहन में तलवार लहराते हुए स्टंट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्र फेयरवेल पार्टी के बाद शहर में घूमने के लिए निकले थे। इनका वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अंबिकापुर के प्रतापपुर रोड का है। तेज रफ्तार में खुले थार वाहन में सवार छात्र तलवार लहरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो भी छात्रों के ही साथियों ने दो दिन पहले बनाया है। इससे पहले भी छात्रों का कार में इस तरह स्टंट करते वीडियो सामने आ चुका है।

ग्राउंड में भी तेज वाहन चलाकर स्टंट करते रहे नाबालिग।
खतरनाक स्टंट, मैदान में भी बनाया वीडियो
इसके बाद छात्र एक मैदान में पहुंचे और वहां भी गाड़ी के साथ स्टंट करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद खुद वीडियो वायरल किया। इससे पहले भी तेज रफ्तार कार में शीशे खोलकर स्टंट करते इन्हीं छात्रों का वीडियो वायरल हो चुका है। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश कर रही है।

गाड़ी पर तलवार लेकर बैठा था छात्र।
पहले सात नाबलिगों पर हो चुकी है कार्रवाई
शहर में लगातार नाबालिग गिरोह उत्पात मचा रहा है। गिरोह ने एक छात्र का अपहरण कर उसके साथ आधे घंटे तक मारपीट की थी। इसके बाद वीडियो वायरल किया था। वहीं एक गिरोह के सदस्यों ने खुलेआम गाली-गलौज करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डाला था।
एक वाहन में थाने के सामने तोड़फोड़ भी की गई थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर सात नाबालिगों पर कार्रवाई की है।

अंबिकापुर में कार से स्टंट करते हुए स्टूडेंट।
स्टंटबाजों पर होगी कार्रवाई
मामले में प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि स्टंटबाजों की पहचान की जा रही है। मामले में पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के स्टंट से दूसरे सवारों के लिए भी खतरनाक बन सकते हैं।