![सालों से इनएक्टिव पड़े अकाउंट को बंद करेगा ट्विटर:मस्क ने कहा- इससे कई यूजर्स के फॉलोअर काउंट में कमी आ सकती है..](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/05/new-project-79_1683564434-600x400.jpg)
सालों से इनएक्टिव पड़े अकाउंट को बंद करेगा ट्विटर:मस्क ने कहा- इससे कई यूजर्स के फॉलोअर काउंट में कमी आ सकती है..
वॉशिंगटन// सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उन अकाउंट को बंद करने जा रहा है, जिनमें कई सालों से कोई एक्टिविटी नहीं हुई है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे कई यूजर्स के फॉलोअर काउंट में कमी आ सकती है। हालांकि कब तक इसे किया जाएगा मस्क ने…