Bada Mangal 2023 Upay: आज ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगलवार, जानें महत्व और उपाय…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 9, 2023
Bada Mangal 2023 Jyotish Upay: आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल है, इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल का व्रत करने और विधि विधान के साथ हनुमानजी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दिन कुछ उपाय करने से हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
Bada Mangal 2023: आज ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार है, इस मंगलवार को बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। यह दिन हनुमानजी को समर्पित होता है। मान्यता है कि बड़े मंगल को विधि विधान के साथ हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामना पूरी होती है। ज्येष्ठ माह की शुरुआत इस वर्ष 5 मई से हुई है और 4 जून को ज्येष्ठ माह समापन होगा, इस तरह 9 मई को पहला बड़ा मंगलवार मनाया जाएगा और इस दिन रवि नामक योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। ज्येष्ठ माह में 4 बड़े मंगल की तिथियां 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई है। ज्योतिष शास्त्र में बड़े मंगल का महत्व बताते हुए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों को करने से जीवन का हर कष्ट हनुमानजी दूर करते हैं। आइए जानते हैं बड़ा मंगल का महत्व और उपाय…
बड़े मंगल का महत्व
ज्येष्ठ माह के मंगलवार को मंदिरों और कई स्थानों पर भंडारे लगाए जाते हैं। मान्यता है कि बड़े मंगलवार का व्रत करने और हनुमानजी का व्रत रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हनुमानजी पहली बार भगवान श्रीराम से मिले थे। इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार का बहुत महत्व है इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़े मंगल के तौर मनाया जाता है।
बड़े मंगल के इस उपाय से बजरंगबली का मिलता है आशीर्वाद
ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन बड़ा मंगल का व्रत रखना चाहिए और सुबह शाम हनुमानजी की पूजा के साथ सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और हनुमानजी की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है।
बड़े मंगल के इस उपाय से समस्याएं होंगी खत्म
अगर जीवन में कोई समस्या चल रही है तो बड़े मंगल को मसूर की दाल बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इसके साथ हनुमानजी को सिंदूर और चोला अर्पित करें। ऐसा करने से घर में चल रही समस्याओं का अंत होता है और जीवन में मंगल बना रहता है।
बड़े मंगल के इस उपाय से पूरी होती है मनोकामना
बड़े मंगल पर हनुमानजी को गुड़ से बने पुए अर्पित करें और हनुमानजी के सामने 5 चमेली के तेल के दीपक जलाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। इस दिन गरीब व जरूरतमंद की मदद करें और आप शरबत या पानी भी लोगों को दान स्वरूप दे सकते हैं। ऐसा करने से हनुमानजी आपकी हर इच्छा को पूरा करते हैं और सभी कष्टों को दूर करते हैं।
बड़े मंगल के इस उपाय से कष्ट होते हैं दूर
बड़े मंगलवार के दिन 21 पीपल के पत्तों को साफ करके चंदन से श्रीराम लिखें और 108 तुलसी के पत्तों को लाल धागे या कपड़े से बांधकर हनुमानजी के चरणों में अर्पित कर दें। इसके बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें। ऐसा करने से सभी दुख व कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी समस्याओं से धीरे धीरे मुक्ति भी मिल जाती है।
बड़े मंगल के इस उपाय से नौकरी व्यापार में होती है उन्नति
नौकरी व व्यापार में उन्नति के लिए बड़े मंगल का व्रत रखकर हनुमानजी को मीठा पान, केवड़े का इत्र, गुलाब माला अर्पित करें। इसके साथ 108 बार हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने से करियर में तरक्की के योग बनते हैं और व्यापार में अच्छी उन्नति होती है। साथ ही आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।