Israel News: इजरायल ने गाजा में की भीषण सर्जिकल स्‍ट्राइक, हालत बेकाबू, भारत दौरा छोड़ स्‍वदेश लौट रहे विदेश मंत्री…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 9, 2023

Israel News: इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन का तीन दिवसीय भारत दौरे की अवधि कम कर दी गई है। कोहेन अब मंगलवार को ही अपने देश वापस लौटेंगे। कोहेन ने एक ट्वीट कर अपने देश में सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए भारत दौरा बीच में छोड़ने की जानकारी दी है।

हाइलाइट्स

  • इजरायल के विदेश मंत्री मंगलवार को तीन दिनों के भारत दौरे पर आए थे
  • उनका मकसद द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के नए तरीकों पर बातचीत करना था
  • अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के तुरंत बाद ही वापस लौट जाएंगे

तेल अवीव: इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन जो मंगलवार को ही भारत पहुंचे थे अब अपना दौरा बीच में छोड़कर देश वापस लौट रहे हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। कोहेन द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के नए तरीकों पर बातचीत करने के लिए भारत आए थे। साथ ही उनका मकसद इस साल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा का आधार तैयार करना भी था। इजरायल में इस समय हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने ट्वीट कर अपना दौरा बीच में छोड़ने की जानकारी दी। इस साल के अंत में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भारत आने वाले हैं। पीएम मोदी की तरफ से जनवरी में नेतन्याहू को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था।

पीएम मोदी से मीटिंग के बाद रवाना

उन्‍होंने लिखा, ‘मैं कुछ ही समय पहले भारत की राजधानी नई दिल्‍ली पहुंचा हूं और यहां पर लैंड करते ही मुझे सुरक्षा स्थिति की ताजा जानकारी दी गई। इजरायल में घटनाक्रम को देखते हुए मैंने अपने इस राजनयिक दौरे की अवधि कम करने का फैसला किया है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के तुरंत बाद ही अपने देश वापस लौट जाऊंगा जो कि आज ही होनी है।’ कोहेन का दौरान तीन दिनों का था मगर अब वह एक ही दिन में इसे पूरा करके लौट रहे हैं।

मंगलवार से जारी हैं हमले
मंगलवार को ही इजरायल की सेना ने तड़के गाजा पट्टी में ‘इस्लामिक जिहाद’ संगठन के ठिकानों पर हमले किए हैं। इसके बाद से ही स्थिति बिगड़ गई है। इजरायल की सेना की तरफ से तीन आतंकियों को मारने की जानकारी दी गई है। आतंकी संगठन की तरफ से कहा गया है कि इस हमले में उसके तीन वरिष्ठ कमांडर और उनके परिवार के सदस्य मारे गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि कि गाजा शहर में एक अपार्टमेंट की सबसे ऊपरी मंजिल और दक्षिणी शहर राफा में एक घर में विस्फोट हुआ। आतंकवादी प्रशिक्षण स्थलों को निशाना बनाते हुए तड़के हवाई हमले जारी रहे। इजरायल का कहना है कि हमले में ईरान समर्थित 13 आतंकियों की मौत हुई है।