मोटर्स शो-रूम से 7 लाख की चोरी की और पहुच गये कुंभ स्नान करने, शो-रूम का कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड…आरोपी गिरफ्तार..
![](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1-5.jpg)
Last Updated on 2 hours by City Hot News | Published: February 7, 2025
खैरागढ़// डोंगरगढ़ में 5 आरोपियों ने मोटर्स शो-रूम से 7 लाख की चोरी की और सीधे प्रयागराज कुंभ चले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी वहां लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भीड़ में अपनी पहचान छिपाकर पुण्य कमाने का दिखावा कर रहे थे।
रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरों की मदद से पुलिस उन तक पहुंची और उन्हें नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरों ने वारदात के बाद कुंभ स्नान का रास्ता चुना।
दीवार में छेद करके दुकान में घुसे चोर
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी की रात को खंडुपारा रोड स्थित गगन मोटर्स में 7 लाख रुपए की चोरी हुई थी। चोरों ने पीछे की दीवार में छेद करके दुकान में प्रवेश किया और दुकान से पैसे चुराए।
कुंभ में महंगे होटल और मस्ती के नाम पर पैसे उड़ाए
पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने वहां जमकर ऐश किया। कुंभ स्नान, गंगा आरती, महंगे होटलों में खाना और मस्ती के नाम पर पैसे उड़ाए। जब पैसे कम होने लगे, तो ये नागपुर लौट आए और चोरी के पैसों से शराब पार्टी और नशाखोरी में रकम उड़ा दी।
कुंभ के बाद आरोपी नागपुर लौटे
पुलिस की टीम लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थी। जैसे ही कुंभ यात्रा के बाद आरोपी नागपुर लौटे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की पूरी कहानी बताई।
![मोटर्स शो-रूम से 7 लाख की चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/f7c0b6ad-1775-4f8e-997e-ef9aa04eb08c_1738927245064.jpg)
मोटर्स शो-रूम से 7 लाख की चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए।
शो-रूम का कर्मचारी ही निकला चोर
पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 11 दिनों की जांच में 300 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। जांच में खुलासा हुआ कि वारदात का मास्टरमाइंड शो-रूम का ही कर्मचारी रितेश उके (36) था।
वारदात में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल
रितेश ने अपने दो साथियों आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे (24) और शाहिद खान (27) के साथ मिलकर यह वारदात की, अपराध में दो नाबालिग को भी शामिल किया। सभी डोंगरगढ़ के ही रहने वाले है। चोरी के बाद पांचों ने रकम आपस में बांटी और तुरंत ट्रेन पकड़कर प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
पुलिस टीम को मिला नगद इनाम
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.73 लाख रुपए नकद बरामद किया गया है, जबकि बाकी पैसे ऐशो-आराम में खर्च हो चुके थे। इस सफल कार्रवाई के लिए SP मोहित गर्ग ने डोंगरगढ़ थाना और साइबर सेल की टीम को 5 हजार नगद इनाम दिया।