
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी: 67 निरीक्षकों और 17 उप-निरीक्षकों का तबादला; आशीष, अभय राजेश का कोरबा से हुआ तबादला…मंजुशा और मृत्युंजय पांडेय का कोरबा ट्रांसफर…देखे सूची..
रायपुर ।। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से बड़े पैमाने पर निरीक्षकों (इंस्पेक्टर)का तबादला किया गया है। पुलिस स्थापना बोर्ड के फैसले के मुताबिक ये ट्रांसफर किए गए हैं। जिनमें 67 निरीक्षक, और 17 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। इन तबादलों को भारत…