जिला रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक हुई आयोजित
Last Updated on 12 hours by City Hot News | Published: March 5, 2025
- सोसायटी के सदस्यता अभियान, आय-व्यय, विभिन्न सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर किया गया विचार विमर्श
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// सचिव भारतीय सोसायटी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्यता अभियान, आय-व्यय के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया एवं विभिन्न सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य से जुडे़ विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जूनियर/यूथ रेडक्रॉस सोसायटी का जिला/राज्य का अंशदान नियमित रूप से भेजने, जूनियर/यूथ रेडक्रास सोसायटी का अलग-अलग रजिस्टर संधारित करने , रेडक्रास दवा दुकानों का बकाया रकम दिसंबर 2025 तक जमा करने ,रेडक्रॉस दवा दुकानों का रिटेंडर, जन औषधि के तहत लाइसेंस प्राप्त रेडक्रॉस दवा दुकानों में जन औषधि की दवाओं की बिक्री सुनिश्चित करने, रेडक्रास सोसायटी के लिए नए सीए नियुक्ति, ब्लड बैंक में लैंडलाइन फोन लगाने, रेडक्रास सोसायटी का भवन निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने की बात कही गई।
इस दौरान कटघोरा, जमनीपाली, निहारिका क्षेत्र, कोरकोमा, करतला, उरगा, भैंसमा एवं दर्री में रेडक्रास जन औषधि दवा दुकान खोलने के संबंध में चर्चा करते हुए बताया गया कि दवा दुकान के लिए जगह व फार्मासिस्ट की व्यवस्था दुकान संचालक द्वारा स्वयं किया जाएगा। रेडक्रास सोसायटी द्वारा उन दवा दुकानों की निगरानी की जाएगी। सीएमएचओ डॉ केशरी ने कहा कि उक्त स्थानों के अलावा अन्य क्षेत्रां में रेडक्रास जन औषधी केंद्र खोलने के इच्छुक व्यक्ति प्रस्ताव भेज सकते हैं। बैठक में समिति के चेयरमेन श्री राम सिंह अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ,श्री राजेश बगडिया, जिला प्रतिनिधी श्री योगेश जैन सहित समिति के सदस्य अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।