राज्य सरकार की दिशाहीन आर्थिक नीति एवं प्रबंधन से राज्य के विकास पर लगी रोक – अरुण साव

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 5, 2023

कोरबा।कोरबा के एसईसीएल कोरबा विश्राम गृह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा सरकार के द्वारा देश में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी l उन्होने सर्वप्रथम प्रेस वार्ता में बालासोर में हुए रेल दुर्घटना पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए कहा के इस तरह की दुर्घटना अत्यंत ही दुखदाई है I देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी लेते हुए जांच के आदेश दिए है साथ ही कहा है के जल्द दोषियों को सामने लाकर उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी l श्री साव ने ओडिसा के उन नागरिकों की भी प्रशंसा की जिन्होंने इस भयानक दुर्घटना के दौरान घायल हुए लोगों को रक्त दान कर अपना कर्तव्य निभाने में अग्रसर रहे l प्रेस वार्ता में उन्होंने विगत 09 वर्ष में देश में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं देश के 130 करोड़ जनता के अनुरूप चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी l उन्होंने कहा के देश में भाजपा सरकार आने से पूर्व देश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है I जिस तरह से संपूर्ण देश में भ्रष्टाचार लिप्त था,अर्थव्यस्था चौपट थी,पॉलिसी पैरालिसिस की स्थिति थी, इन सबको लेकर जनता में घोर निराशा का भाव था और ऐसे समय में नरेंद्र मोदी आशा और विश्वास का केंद्र बनकर आए और प्रधानसेवक बनकर देश के 130 करोड़ जनता के लिए योजना बनाकर कार्य प्रारंभ किए l आज इन 09वर्षों बाद दुनिया भी मान रही है की 21वी सदी भारत की सदी है l जिस तरह से गांव गरीब और किसान के लिए योजना बनाकर काम हुआ जिससे आम लोगों के जीवन में परिवर्तन आया और अधोश संग्रचना में जिस तरह से काम हुआ जैसे नेशनल हाईवेज का निर्माण,एयरपोर्ट्स के निर्माण,रेलवे का तेज गति से विकाश होना शिक्षा के बड़े बड़े संस्थान का बनना, खेलो इंडिया के माध्यम से खेल का दुनिया में एक नई ऊंचाई तक पहुंचना साथ ही देश को अपना स्वयं का बनाया हुआ एक नया संसदभवन भी प्राप्त हुआ , ऐसे उपलब्धियों से भरा हुआ ये 09 वर्ष रहा है l भारतीय जनता पार्टी इन नौ सालों के सफर को देश के हर वर्ग के बीच ले जाने का एक व्यापक जनसंपर्क अभियान 30मई से 30जून तक चलlने का निर्णय किया है l इस दौरान लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्ध जनों से संवाद, मीडिया से संवाद तथा विकाश तीर्थ जो इन नौ सालों में विकास कार्य किए गए वह घर घर जाकर जनता के बीच इन 09साल की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी I साथ ही 21जून को सभी विधानसभा क्षेत्र में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा l ऐसे अनेक व्यापक कार्यक्रम इन एक महीने में प्रदेश के सभी विधानसभा में किया जाएगा जिसके लिए छत्तीसगढ़ को तीन क्लस्टर में बांटा गया है l इस महाजनसंपर्क अभियान के दौरान कोरबा में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराजसिंह का प्रवास होगा वहीं अन्य दो क्लस्टरों में ओम माथुर, समीर मोहंती , केंद्रीय राज्य मंत्री फगदल सिंह परूसते एवं प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन का प्रवास इस दौरान कार्यक्रमों में होना है l अरुण साव ने विकाश पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा के प्रदेश की सरकार कहती है कि वह किसानों और गरीबों की सरकार है पर वास्तव में जितने भी योजनाएं किसानों और गरीबों के लिए बनाए गए वह देश के प्रधानमंत्री की देन है उन्होंने ही ग्रामीण किसानों के उन्मूलन के लिए इन योजनाओं को लागू किया है पर वर्तमान प्रदेश की सरकार इन योजनाओं को प्रदेश में लागू करने में बाधा डाल रही है क्योंकि गांव गरीब किसान कभी कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में रहे ही नहीं यदि इनकी किसी ने चिंता की तो वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने की है l उन्होंने शराब बंदी पर कहा के जो सरकार गंगाजल हाथ में लेकर अपने वादों से मुकर जाएं उसे जानता खूब समझती है जो आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वादाखिलाफी करने का नतीजा देखने को मिलेगा । श्री साव ने आने वाले विधानसभा चुनाव पर प्रकाश डालते हुए कहा के प्रदेश में भाजपा को 11 लोकसभा के अंतर्गत तीन भागों में बांटा गया है जिन्हे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में आगामी चुनाव के दृष्टिगत कार्य किया जाएगा l उन्होंने प्रदेश के विकास पर कहा कि आज प्रदेश के विकास में जो भी गति अवरोधक लगा वह प्रदेश सरकार की आर्थिक नीति आर्थिक प्रबंधन एवं भ्रष्टाचार के कारण है पर अब वो दिन दूर नही जब भाजपा पूर्ण बहुमत से एक बार फिर प्रदेश में वापस आकर इस रुके हुए विकास को तेज गति से ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
प्रदेश में राममय वातावरण एवं जिले में बन रहे राम दरबार पर उन्होंने कहा के भगवान श्री रामचंद्र सभी के है सभी को आस्था से पूजा आराधना करने का अधिकार है पर यदि कांग्रेस की बात कहे तो कांग्रेस पार्टी की पृष्ठभूमि को भी देखने की आवश्यकता है I कांग्रेस पार्टी ने कभी भगवान राम को काल्पनिक कहा , तो कभी राम मंदिर के निर्माण पर रोड़े अटकाए I चुनाव के समय कांग्रेस के नेता जनेऊ धारण कर मंदिर मंदिर घूमे और बाद में उनकी गतिविधि क्या रही यह देश और प्रदेश की जनता बखूबी जानती है l प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष राजीव सिंह,पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन,पूर्व महापौर जागेश लांबा, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, डॉ आलोक सिंह, गोपाल मोदी, मनोज मिश्रा, लक्की नंदा, अजय चंद्रा, पवन सिन्हा, दीपक चावड़ा, हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।