रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी…जमीन ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में 60 हजार रुपए की डिमांड की थी…पहली किस्त 30 हजार देते किसान ने बना लिया VIDEO….काम नहीं करने पर किया वायरल..

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। जमीन ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। पहली किस्त 30 हजार देते किसान ने VIDEO बना लिया। मामला रतनपुर तहसील के पचरा गांव का है।

बताया जा रहा है कि पटवारी ने पैसे लेने के बाद काम नहीं किया तो किसान ने VIDEO को वायरल कर दिया। वीडियो में पटवारी किसान से पैसे लेते और किसान से दूसरी किस्त के लिए बातचीत करते दिख रहा है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 26 दिसंबर 2024 को ​​​​​​पटवारी अनिकेत साव पचरा गांव आया था। इस दौरान उसने पीड़ित केवल दास मानिकपुरी से पैसे लिए। पटवारी ने वादा किया कि केवल दास के पिता दुलमदास को 1984-85 में जो सरकारी पट्टा मिला था, उसे ऑनलाइन रिकॉर्ड पर अपडेट कर देगा। पटवारी ने किसान से 60 हजार में डील की थी।

इस दौरान किसान केवल दास ने पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त देते हुए वीडियो भी बना लिया था। पटवारी ने पैसे लेने के बावजूद न तो जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट किया और न ही ऋण पुस्तिका मिली। केवल दास ने पटवारी से दोबारा संपर्क किया, तो पटवारी बहाने बनाकर टालने लगा।

केवल दास मानिकपुरी ने SDM से की शिकायत।

केवल दास मानिकपुरी ने SDM से की शिकायत।

SDM से की मामले की शिकायत

इसके बाद केवल दास मानिकपुरी ने 4 मार्च को कोटा SDM से शिकायत की। SDM को सबूत के तौर पर वीडियो भी दिया। पटवारी पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के तहत कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा अपने 30 हजार रुपए भी वापस दिलाने की मांग की है।

इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई को लेकर SDM से अपडेट जानने के लिए संपर्क किया, लेकिन SDM से संपर्क नहीं हो सकता है। इस अभी क्या कार्रवाई की गई है प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है।