शराबी ट्रक चालक की लापरवाही से नाबालिग की मौत…स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मार दी टक्कर…

Last Updated on 12 hours by City Hot News | Published: March 5, 2025
कोरबा// कोरबा में एक शराबी ट्रक चालक की लापरवाही से नाबालिग की जान चली गई। परमेश्वर कंवर (16) अपने परिवार के साथ बाजार आया हुआ था, परिजन कपड़ा देखने दुकान में गए वह बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। शक्ति मुख्य मार्ग स्थित भैसमा चौक पर मंगलवार रात हादसा हुआ। बताया जा रहा है ट्रक चालक नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे बाजार में घुस आया।
हादसे के बाद स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। परमेश्वर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने चालक को खूब मारा और थाने ले गए।

हादसे के बाद स्कूटी की हालत
ये है पूरी घटना
बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर अपने परिवार के साथ भैसमा बाजार में कपड़े खरीदने आया था। जब उसके परिजन दुकान में कपड़े देख रहे थे, वह बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाजार में घुस गया। ट्रक ने परमेश्वर को टक्कर मारी और दीवार से जा टकराया।
नशे में धुत ट्रक चालक की पिटाई
हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने नशे में धुत ट्रक चालक की जमकर पिटाई की। 112 को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को उरगा थाने ले गई। घायल परमेश्वर को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के शव को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में रखा गया है, जहां पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।