
बलौदाबाजार में सूने मकान से चोरी:जगन्नाथ पुरी यात्रा में गया था पूरा परिवार, उड़ा ले गए 5 लाख के जेवर और रकम…
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिला मुख्यालय का पॉश इलाके के समृद्धि कालोनी में शनिवार रात एक घर से अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। समृद्धि कालोनी निवासी हीरालाल अग्रवाल के घर में साढ़े पांच लाख से ऊपर की चोरी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को…