कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग: लाखों का माल जलकर हुआ खाक, शॉर्ट सर्किट से घटना होने की आशंका…

महासमुंद// महासमुंद जिले के सरायपाली के श्रीराधे कपड़ा बाजार के गोदाम में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, जयस्तंभ के पास राधे कपड़ा बाजार में रविवार सुबह करीब 6 बजे लोगों ने धुआं उठता देखा। थोड़ी ही देर के बाद यहां आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

श्रीराधे कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग।

श्रीराधे कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग।

मौके पर पहुंची सरायपाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से गोदाम में रखा लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया। हालांकि गोदाम मालिक ने कहा कि बाद में नुकसान का आकलन कराया जाएगा।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए महासमुंद, सरायपाली, सारंगढ़ और ओडिशा से फायर ब्रिगेड मंगवाई गई थी। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस आगजनी में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।