हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग के दौरान बांस की नाव पलटी…भाजपा नेता और सुरक्षाकर्मी पानी में गिरे…कोई जनहानि नहीं…बड़ा हादसा टला…

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर// छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यह घटना उस वक्त घटी जब भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने सुरक्षाकर्मी और अन्य नेताओं के साथ नदी में बम्बू राफ्टिंग कर रहे थे।

अचानक बम्बू राफ्टिंग का बैलेंस बिगड़ गया और उसपर सवार सुरक्षाकर्मी और भाजपा नेता राहुल सिंह पानी में गिर गए। हालांकि, नदी का पानी कम होने के कारण इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, हसदेव नदी में वन विभाग ने शनिवार को ही बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत की है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप, नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, भाजपा नेता राहुल सिंह, और युवा नेता सभाजीत यादव के साथ अन्य नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

अचानक संतुलन बिगड़ने से पलटा नाव

इस दौरान वीरेंद्र सिंह राणा, धर्मेन्द्र पटवा, राहुल सिंह और सभाजीत यादव के अलावा मंत्री का एक सुरक्षाकर्मी दो बम्बू नाव पर सवार होकर नदी में घूम रहे थे। लेकिन गलत तरीके से बैठने के कारण एक नाव का संतुलन अचानक बिगड़ गया। भाजपा नेता राहुल सिंह और सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए, जबकि सभाजीत यादव नाव से गिरकर बम्बू में पलट गए। धर्मेन्द्र पटवा संतुलन बिगड़ते ही नदी में गिर गए और तैरते हुए खुद को बाहर निकाल लिया।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस हादसे पर कहा, यहां बहुत गर्मी थी और जो नेता नदी में गिरे, वे अपनी मस्ती में कूद पड़े थे। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा, मैं तैराकी में बहुत एक्सपर्ट हूं, और लाइफ जैकेट पहने हुए था, इसलिए मुझे सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं थी। डूबने की स्थिति में मेरी सुरक्षा के लिए मेरे सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ती।

हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग के दौरान हादसा

हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग के दौरान हादसा

यह घटना गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क के उद्घाटन के बाद हुई रिवर बम्बू राफ्टिंग के दौरान घटी, जिसे वन विभाग ने पर्यटकों के लिए शुरू किया था। फिलहाल, इस घटना में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है, और सभी लोग सुरक्षित हैं।