शादी टूटने से डिप्रेशन में आकर युवती ने कुएं में कूद कर की आत्महत्या…युवती के मंगेतर को प्रेमी ने भेजी अपने साथ युवती की फोटो…प्रेमी गिरफ्तार..

बलरामपुर// बलरामपुर जिले में शादी टूटने से डिप्रेशन में आकर युवती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि प्रेमी ने अपने साथ युवती की फोटो उसके मंगेतर को भेज दी थी, जिसके बाद मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।
वाड्रफनगर के ग्राम पनसरा में 3 अप्रैल 2025 की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही राजेश्वर पटेल के खेत के कुएं में एक युवती का शव देखा गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्ती पर पता चला कि बॉडी इसी गांव की रहने वाला संगीता कन्नौजिया (22 वर्ष) की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि संगीता की मौत पानी में डूबने से हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि 19 अप्रैल को संगीता की शादी चलगली गांव के रहने वाले राजेश कुमार रजक से तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की तैयारियां जोरों पर थी और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी।
प्रेमी ने मंगेतर को भेजी थी फोटो
पुलिस जांच में यह सामने आया कि संगीता का पहले बसंतपुर के आशीष कुशवाहा दोनों कॉलेज में साथ पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच अफेयर था। इसी बीच उसकी शादी राजेश से तय हो गई। वहीं, आशीष संगीता के शादी तय होने से खुश नहीं था।
आशीष ने संगीता के साथ ली गई एक तस्वीर को व्हाट्सएप के जरिए उसके मंगेतर राजेश को भेज दिया। तस्वीर देखकर राजेश को गहरा धक्का लगा और उसने संगीता से शादी करने से इनकार कर दिया। शादी टूटने की कगार पर पहुंचने और समाज में बदनामी के डर से संगीता डिप्रेशन में आ गई।
वहीं जब मंगेतर आशीष के शादी से इनकार करने की बात संगीता के पिता आनंद और उसके नाना को पता चली तो उन्होंने उसे फटकार लगाई। इस पर संगीता गुस्से में घर से बाहर चली गई। संगीता के पीछे उसकी नानी भी उसे वापस लाने के लिए गई। लेकिन देखते ही देखते संगीता कुएं में कूद गई। नानी के शोर मचाने पर गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और संगीता को बाहर निकाला। जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

प्रेमी ने युवती के साथ ली गई फोटो को उसके मंगेतर को भेज दी।
परेशान होकर कुएं में लगा दी छलांग
वहीं जब मंगेतर आशीष के शादी से इनकार करने की बात संगीता के पिता आनंद और उसके नाना को पता चली तो उन्होंने उसे फटकार लगाई। इससे परेशान होकर संगीता ने खुदकुशी का फैसला किया। उसने गुस्से में घर से बाहर चली गई। संगीता के पीछे उसकी नानी भी उसे वापस लाने के लिए गई।
इसी बीच वह गांव के ही एक खेत में बने कुएं तक पहुंची और उसमें छलांग लगा दी। नानी के शोर मचाने पर गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और संगीता को बाहर निकाला। जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम पनसरा का है मामला
पुलिस ने संगीता के परिजनों और मंगेतर का बयान दर्ज किया। सभी ने बयान में बताया कि आशीष ने जानबूझकर तस्वीर भेजी थी, जिससे संगीता तनाव में आ गई और उसने आत्महत्या कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद भेजा गया जेल
मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया। वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया, और अब वह जेल में बंद है।