अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने से नाबालिग समेत 2 लोगों की सिर फटने से मौत…दूसरी घटना मे सामने से आ रही बाइक की ठोकर से दूसरे बाइक सवार युवक की मौत…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकरा गई। जिसमें नाबालिग समेत 2 लोगों की सिर फटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, एक दिन पहले ही हेलमेट लगाने की समझाइश देने चौपाल लगाई थी।

पहली घटना शनिवार शाम धरमजयगढ़ थाना इलाके की है। खड़गांव निवासी नवरत्न राठिया (30 साल) परिचित बायसी गांव निवासी कमलेश राठिया (17 साल) के साथ निकला था। दोनों किसी काम से धरमजयगढ़ से खरसिया रोड की ओर जा रहे थे।

पेड़ से टकराने से सिर पर गंभीर चोट लगी और 2 लोगों की मौत हो गई।

पेड़ से टकराने से सिर पर गंभीर चोट लगी और 2 लोगों की मौत हो गई।

सड़क से उतरकर पेड़ से टकराई

इसी दौरान, तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हो गई। तपन ढाबा के आगे मोड़ पर बाइक सड़क से नीचे उतरते हुए पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी और कुछ ही देर में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लगी, तो काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया।

हेलमेट पहनने की समझाईश दी जा रही धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम का कहना है कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक दिन पहले ही लोगों को चौपाल में समझाइश दी गई थी, कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग किया जाए। अगर दोनों युवक हेलमेट पहने होते तो बड़ी घटना टल सकती थी। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

बाइक चालक ने सामने से मारी टक्कर

दूसरी घटना पुसौर थाना इलाके की है। ग्राम घुरनपाली का रहने वाला कलशराम यादव (31 साल) शनिवार को बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहा था। वह सराईपाली रेंगाली (ओडिशा) जाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद ही कलशराम के भाई को सूचना मिली कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है।

कलशराम का भाई कैलाश यादव बाघाडोला उद्यान के आगे मोड़ के पास पहुंचा और देखा कि कलशराम की बाइक पड़ी हुई है। साथ ही वहां एक और बाइक भी थी। इसके बाद कलशराम का भाई पुसौर अस्पताल पहुंचा। यहां उसे पता चला कि कलशराम के सिर, कमर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी है।

घटना के बाद मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया।

घटना के बाद मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया।

बाइक चालक पर FIR दर्ज कैलाश राम ने मामले की सूचना थाने में दी। रिपोर्ट में बताया कि सामने से आ रही बाइक चालक ने कलशराम को टक्कर मारी है। इससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।